विधायक निधि से सिलाई मशीन देकर महिलाओं को बनाया जा रहा स्वावलंबी

सिलाई मशीन वितरण कार्यक्रम में पांकी विधायक ने कहा

By Prabhat Khabar News Desk | August 10, 2024 9:46 PM
an image

मेदिनीनगर. पांकी विधायक डॉ शशिभूषण मेहता ने नीलांबर-पीतांबर स्थित मौर्या फॉर्म हाउस में जेएसएलपीएस की महिला समूह के सदस्यों के बीच सिलाई मशीन वितरण किया. अब तक पांकी विधानसभा के सभी प्रखंडों के जेएसएलपीएस से जुड़ी छह हजार महिलाओं को सिलाई मशीन दी जा चुकी है. इसके अलावे 80 हजार से अधिक महिलाओं को किट दिया गया है. मौके पर विधायक डॉ मेहता ने कहा कि विधायक मद की राशि से महिलाओं को स्वरोजगार के लिए स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से सिलाई मशीन दी जा रही है. उन्होंने कहा कि सिलाई मशीन वितरण कार्यक्रम पिछले दो माह से चल रहा था, जो शुक्रवार को संपन्न हो गया. बावजूद जो समूह की महिलाएं वंचित रह गयी हैं, उन्हें भी सिलाई मशीन मुहैया कराया जायेगा. डॉ मेहता ने कहा कि मुंदरिया में करमाही से चिरैयाटांड़ जाने के पथ में मलय नदी पर पुल निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गयी है. यह इलाका वर्षों से उपेक्षित रहा है. इस इलाके में स्कूल का निर्माण कराया जायेगा. यहां अनुसूचित जनजाति के लोग रहते हैं. पूर्व के जनप्रतिनिधियों ने इस क्षेत्र को विकास से वंचित रखा. मौके पर अधिवक्ता लाला प्रसाद यादव, सत्येंद्र यादव, पंसस बबनदेव सिंह, कमलदेव सिंह, शंकर सिंह, सीता सिंह, मनोज तिवारी, वैजनाथ सिंह सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version