मनातू के भाजपा नेता के साथ मारपीट
भाजपा नेता रामदास साहू पर मंगलवार की रात असामाजिक तत्वों द्वारा हमला किया गया. आरोप है कि उनके साथ मारपीट की गयी.
तरहसी. भाजपा नेता रामदास साहू पर मंगलवार की रात असामाजिक तत्वों द्वारा हमला किया गया. आरोप है कि उनके साथ मारपीट की गयी. इस घटना में सिर व पैर में चोट लगी है. इस संबंध में भुक्तभोगी रामदास साहू ने बबलू सिंह, राकेश सिंह, गुड्डू मियां, सुड्डू मिया, ताराचंद यादव, राजेश यादव व अजय मिश्रा के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. रामदास साहू ने बताया कि वह अपने घर पदमा से मेदिनीनगर आ रहे थे. चार पहिया व दो पहिया वाहन से लोग पीछा कर रहे थे. बेदानी पंचायत भवन के समीप घेर लिया. इसके बाद गाड़ी से खींचकर मारपीट करने लगे. करीब 50 की संख्या में थे. श्री साहू ने आरोप लगाया है कि मारपीट के दौरान गले से चैन हाथ की अंगुली की अंगूठी, नगद राशि लूट ली. थाना प्रभारी नीरज कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि रामदास साहू के द्वारा लिखित आवेदन मिला है, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. इसमें शामिल दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी. इधर नावाडीह गांव के विफन राम ने रामदास साहू के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. आरोप है कि चुनाव के एक दिन पूर्व गांव में पैसा बांट रहे थे. इसका विरोध किया. आवेदन में कहा है कि मुझे हरिजन समझ कर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी गयी. थाना प्रभारी ने बताया कि हरिजन एक्ट के तहत रामदास साहू पर मामला दर्ज किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है