Manika Vidhan Sabha: मनिका विधानसभा में झामुमो का हाल बेहाल, जानें अब तक कौन-कौन जीते

Manika Vidhan Sabha: लातेहार जिले की मनिका विधानसभा सीट पर 2 बार बीजेपी, एक बार कांग्रेस और एक बार राजद ने चुनाव जीता है. झामुमो अब तक खाली हाथ.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2024 7:14 PM
an image

Manika Vidhan Sabha|Jharkhand Assembly Election: मनिका विधानसभा क्षेत्र झारखंड के पलामू प्रमंडल के लातेहार जिले में आता है. इस क्षेत्र में कुल 256906 (2 लाख 56 हजार 906) मतदाता हैं. इनमें 128885 (1 लाख 28 हजार 885) पुरुष, 128018 (1 लाख 28 हजार 18) महिला और 3 थर्ड जेंडर वोटर हैं.

झारखंड का मनिका विधानसभा सीट.

4 चुनावों में 2 बार जीती बीजेपी, कांग्रेस-राजद ने भी मारी बाजी

झारखंड में अब तक हुए 4 विधानसभा चुनावों में मनिका विधानसभा सीट पर 2 बार भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने जीत दर्ज की है. एक बार कांग्रेस और एक बार राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) को भी यहां जीत मिल चुकी है. हरिकृष्ण सिंह बीजेपी के टिकट पर 2 बार इस सीट से विधायक चुने गए. रामचंद्र सिंह ने एक बार कांग्रेस और एक बार राजद के टिकट पर विधानसभा का सफर तय किया.

लातेहार जिला की मनिका विधानसभा सीट पर 2019 में जीते कांग्रेस के रामचंद्र सिंह.

2019 में कांग्रेस के रामचंद्र सिंह ने बीजेपी के रघुपाल को हराया

2019 के झारखंड विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे रामचंद्र सिंह 74,000 वोट पाकर विधायक चुने गए थे. बीजेपी इस चुनाव में दूसरे नंबर पर रही थी. उसके उम्मीदवार रघुपाल सिंह को 57,760 वोट मिले थे. इस विधानसभा सीट पर 4980 लोगों ने नोटा यानी NOTA (None Of The Above) का बटन दबाया.

2014 में ‘कमल’ पर लोगों ने जताया भरोसा, हरिकृष्ण सिंह जीते

वर्ष 2014 के झारखंड विधानसभा चुनाव में इस सीट पर कुल 15 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था. इनमें 11 पुरुष और 4 महिला उम्मीदवार शामिल थीं. बीजेपी के उम्मीदवार हरिकृष्ण सिंह को इस चुनाव में 31,583 वोट मिले थे. दूसरे नंबर पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले रामचंद्र सिंह रहे. उनको कुल 30,500 वोट मिले थे. तीसरे स्थान पर कांग्रेस के प्रत्याशी मुनेश्वर उरांव थे. उनको कुल 27,731 वोट मिले थे.

Also Read

Chhatarpur Vidhan Sabha: छतरपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी और जदयू का राज, कभी नहीं जीता झामुमो

Bishrampur Vidhan Sabha: रामचंद्र चंद्रवंशी का गढ़ है बिश्रामपुर, कभी नहीं जीता जेएमएम

Daltonganj Vidhan Sabha: डालटेनगंज विधानसभा की जनता किसी पार्टी को नहीं देती सेकेंड चांस, कुछ ऐसा है हाल

Panki Vidhan Sabha: पांकी विधानसभा सीट पर विदेश सिंह ने सबसे ज्यादा बार जीता चुनाव

2009 में हरिकृष्ण सिंह ने भाजपा के लिए जीती सीट

वर्ष 2009 के झारखंड विधानसभा चुनाव में मनिका विधानसभा सीट से कुल 24 प्रत्याशी मैदान में थे. इनमें एक महिला उम्मीदवार भी थी. मतदाताओं ने बीजेपी के उम्मीदवार हरिकृष्ण सिंह पर भरोसा जताया. उन्हें कुल 18,645 वोट मिले. दूसरे नंबर पर कांग्रेस के उम्मीदवार रामेश्वर उरांव रहे. उनको 16,876 वोट मिले. तीसरे स्थान पर राजद उम्मीदवार रामचंद्र सिंह रहे थे. उनको 15,214 लोगों का समर्थन मिला था. वर्ष 2009 में मनिका विधानसभा सीट पर उम्मीदवारों में कड़ी टक्कर थी. जीत का फासला भी बहुत कम रहा था.

2005 में मनिका विधानसभा सीट पर राजद ने लहराया झंडा

2005 के झारखंड विधानसभा चुनाव में मनिका विधानसभा सीट पर एक महिला समेत 22 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे थे. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) उम्मीदवार रामचंद्र सिंह 26,460 वोट पाकर विधायक बने थे. जेएमएम सबसे अधिक वोट पाने वाली दूसरे नंबर की पार्टी थी. झामुमो के टिकट पर चुनाव लड़ रहे डॉक्टर दीपक उरांव को इस चुनाव में 16,577 वोट मिले थे. इसके साथ ही, बीजेपी की ओर से चुनाव लड़ रहे यमुना सिंह तीसरे स्थान पर थे. उनको 15,680 वोट मिले थे.

Also Read

Jama Vidhan Sabha: शिबू सोरेन और दुर्गा सोरेन के बाद सीता मुर्मू 3 बार बनीं जामा की विधायक

Latehar Vidhan Sabha: लातेहार विधानसभा सीट पर जीतते रहे हैं बैद्यनाथ राम और प्रकाश राम

Dumka Vidhan Sabha: हेमंत सोरेन ने दुमका में लोइस मरांडी से लिया था हार का बदला

Panki Vidhan Sabha: पांकी विधानसभा सीट पर विदेश सिंह ने सबसे ज्यादा बार जीता चुनाव

Daltonganj Vidhan Sabha: डालटेनगंज विधानसभा की जनता किसी पार्टी को नहीं देती सेकेंड चांस, कुछ ऐसा है हाल

Exit mobile version