14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आधा दर्जन शराब भट्ठी ध्वस्त, जावा व उपकरण नष्ट

अवैध शराब निर्माण के विरुद्ध छापेमारी अभियान

हरिहरगंज. पलामू पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन के निर्देश पर झारखंड व बिहार पुलिस की संयुक्त टीम ने बुधवार को सुदूरवर्ती क्षेत्रों में अवैध शराब निर्माण के विरुद्ध सघन छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने आधा दर्जन अवैध शराब की भट्ठी को ध्वस्त कर दिया. वहीं सात क्विंटल जावा महुआ, 12 प्लास्टिक के ड्राम सहित शराब बनाने के उपकरणों को विनष्ट किया गया. छापेमारी अभियान में थाना प्रभारी चंदन कुमार, बिहार के टंडवा थाना एसआइ अमित कुमार सहित पुलिस बल के जवान शामिल थे.

ट्रैक्टर मालिक व चालक पर प्राथमिकी

नावाबाजार. मजदूर मितल भुइयां की मौत के चार दिन बाद नावाबाजार थाना में ट्रैक्टर मालिक व चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी. हालांकि पुलिस ने शनिवार को ही ट्रैक्टर जब्त कर लिया था. लेकिन प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी थी. चैनपुर थाना क्षेत्र के बंदुआ गांव के मितल भुइयां की मौत ट्रैक्टर से गिरने के कारण हो गयी थी. घटना नावाबाजार थाना क्षेत्र के बाना पुल के पास घटी थी. थाना प्रभारी चिंटू कुमार ने बताया कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

पैसा लेकर हुआ था फरार, पुलिस को सौंपा

मेदिनीनगर. शहर थाना क्षेत्र के रेड़मा भगवती अस्पताल के समीप खटाल चलाने वाला छोटू सिंह करीब 20 लोगों से 90 लाख रुपये लेकर फरार हो गया था. श्रीराम पथ निवासी संजीव कुमार सिंह ने छोटू सिंह को पैसा देने का प्रलोभन देकर मेदिनीनगर बुलाया. इसके बाद उसे शहर थाना के सुपुर्द कर दिया. पुलिस ने बताया कि आरोपी छोटू नौ लाख रुपये लौटा दिया है. उसने तीन माह के अंदर शेष राशि वापस करने की लिखित दी है. जिसके बाद उससे बांड भरवाकर छोड़ दिया गया. इस मामले में किसी भी भुक्तभोगी ने थाना में आवेदन नहीं दिया था. थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने बताया कि संजीव सिंह से आरोपी छोटू सिंह ने नौ लाख रुपये लिया था. जिसमें पांच लाख वापस कर दिया है.

फरार आरोपी के घर चिपकाया इश्तेहार

हरिहरगंज. पिपरा थाना पुलिस ने फरार चल रहे तेंदुडीह सकलदीपा गांव निवासी भीम यादव के घर पर इश्तेहार चिपकाया. उस पर जमीन विवाद को लेकर मारपीट का मामला दर्ज है. थाना प्रभारी बिमल कुमार ने बताया इश्तेहार में दी गयी अवधि के अंदर आरोपी के समर्पण नहीं करने पर उसके घर की कुर्की की कार्रवाई की जायेगी. इस दौरान एसआइ नकुल शर्मा व पुलिसकर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें