पुण्यतिथि पर परिजनों सहित कई लोगों ने विदेश सिंह को याद किया
पांकी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक स्वर्गीय विदेश सिंह का आठवीं पुण्यतिथि मनायी गयी
By VIKASH NATH |
March 28, 2025 4:04 PM
फोटो:28डालपीएच 05
...
तरहसी. पांकी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक स्वर्गीय विदेश सिंह का आठवीं पुण्यतिथि मनायी गयी. मनातू के पदमा में सादे समारोह में स्वर्गीय विदेश सिंह की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. वक्ताओं ने कहा कि स्वर्गीय विदेश बाबू पांकी विधानसभा क्षेत्र के लिए लोकप्रिय और जनहित के नेता थे. उनके द्वारा किये गये कार्यों व व्यवहार को लेकर लोगों ने चर्चा की. वक्ताओं ने स्वर्गीय विदेश सिंह ईमानदार छवि के नेता थे. उन्हीं का अनुकरण उनके पुत्र पांकी विधानसभा में पूर्व विधायक देवेंद्र सिंह उर्फ बिट्टू सिंह क्षेत्र का विकास में कोई कसर नहीं छोड़े. उनके भाई पूर्व मुखिया उदय सिंह ने दिवंगत विधायक की आत्मा की शांति की कामना की. उन्होंने कहा कि स्वर्गीय सिंह समाज को जोड़कर चलने वाले व्यक्ति थे. हर जाति धर्म के लोगों को सम्मान दिये. कार्यक्रम के पूर्व स्वर्गीय विदेश सिंह की प्रतिमा पर बड़ी संख्या में लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुये श्रद्धांजलि दी. परिजनों ने बताया कि त्योहार को देखते हुये पुण्यतिथि सादे समारोह में मनाया गया. किसी तरह की कोई कार्यक्रम या भाषण का आयोजन नहीं हुआ. मौके पर पंकज सिंह, बबलू सिंह, अमित सिंह सहित कई लोगों ने प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है