भीषण गर्मी में चल रहे कई निजी स्कूल
राज्य सरकार के निर्देश का उल्लंघन कर चलाये जा रहे स्कूल, हीट वेव के कारण सभी तरह के स्कूलों को 15 जून तक बंद रखने का है निर्देश
चैनपुर/नौडीहा बाजार. प्रखंड क्षेत्र के नेउरा में बुधवार को निजी विद्यालय टैलेंट पब्लिक स्कूल खुला हुआ था. जबकि राज्य सरकार ने हीट वेव के कारण सभी तरह के स्कूलों को 15 जून तक बंद रखने का निर्देश दिया है. पलामू में गर्मी चरम पर है. अधिकतम तापमान प्रतिदिन 45 डिग्री से ऊपर रह रहा है. ऐसे में कुछ निजी विद्यालय संचालक सरकार के निर्देशों का उल्लंघन कर बच्चों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. स्कूल खुले होने के कारण अभिभावक भी मजबूरी में अपने बच्चों को स्कूल भेज रहे हैं. जबकि उन्हें हीट वेव के कारण बच्चों की तबीयत खराब होने की आशंका भी सता रही है. जब विद्यालय के निदेशक एजहारूल अंसारी से स्कूल खुले होने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि स्कूल खुला नहीं है, सिर्फ कोचिंग चल रही है. इधर, नौडीहा बाज़ार के सरईडीह पंचायत स्थित हंसराज पब्लिक स्कूल को भी गुरुवार को संचालित किया जा रहा था. इस संबंध में पूछे जाने पर विद्यालय के संचालक मुकेश कुमार ने बताया कि विद्यालय को कोचिंग के तौर पर नौ बजे तक चलाया जा रहा है. जबकि विद्यालय के सभी छोटे-बड़े बच्चे यूनिफार्म में थे. आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय को 11 बजे तक संचालित किया जाता है. वहीं प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी महेंद्र प्रजापति ने कहा कि इसकी जांच कर विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है