मेदिनीनगर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के द्वारा वर्ष 2025 को अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष के रूप में मनाने का आग्रह किया गया है. इसे लेकर भाजपा पलामू जिलाध्यक्ष अमित तिवारी व महामंत्री सह जिला संयोजक ज्योति पांडेय ने अटल जी की जन्मशती वर्ष के अवसर पर संगठन द्वारा होनेवाले कार्यक्रमों के बारे में जानकारी साझा की है. उन्होंने बताया कि 25 दिसंबर को श्रद्धेय अटल जी के जन्म जयंती से प्रारंभ यह जन्मशती वर्ष कई मायनों में ऐतिहासिक रहनेवाला है. पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा अटल जी के स्मृतियों का संग्रहण कर उनका डिजिटलीकरण करना, उनके साथ समाज जीवन में कार्य करनेवाले महानुभावों का सम्मान, प्रबुद्ध जनों का सम्मेलन, अटल जी के जीवन पर आधारित वाद- विवाद प्रतियोगिता, निबंध लेखन, भाषण प्रतियोगिता जैसे कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. इसकी तैयारी बूथ स्तर तक चल रही है. पलामू से अटल जी का आत्मीय रिश्ता रहा है, वह अपने जीवन काल में कई बार संगठन कार्य से पलामू आये थे. अटल जी की पलामू यात्रा के दौरान उनका कोयल नदी के किनारे का भाषण, बेतला एवं पलामू किला भ्रमण एवं लातेहार के गारू प्रखंड के सुदूर गांव में जनजातीय भाई बहनों का हाल-चाल लेने जाना, महुआडांड़,नेतरहाट समेत कई जगह से अटल जी का रिश्ता रहा है. सभी कार्यकर्ता उनके हर एक संस्मरण को संकलित करने का कार्य कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है