मेदिनीनगर. पोखराहा स्थित मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज में पेयजल की समस्या को लेकर एमबीबीएस के विद्यार्थी परेशान है. काफी जद्दोजहद के बाद कुछ दिनों से कचरवा डैम से कॉलेज को पेयजल की आपूर्ति शुरू की गयी थी. लेकिन इधर, दो दिनों से काफी गंदे पानी की आपूर्ति हो रही थी. जिसे पीने से कई विद्यार्थी बीमार पड़ गये. जिसके कारण प्राचार्य डॉ कामेंद्र प्रसाद ने पानी लेने से इंकार कर दिया है. उन्होंने विभाग से कहा है कि गंदे पानी की आपूर्ति से छात्रों की तबीयत खराब हो रही है, इसलिए गंदे पानी की आपूर्ति बंद करें. गंदा पानी पीने से गर्ल्स हॉस्टल में रहने वाले आठ छात्राएं बीमार हैं. इन छात्राओं ने बताया कि पिछले तीन दिनों से लूज मोशन से परेशान हैं. अब पानी बाहर से खरीद कर उपयोग कर रहे हैं. कॉलेज में पानी की समस्या गंभीर बनी हुई है. गंदे पानी से इंफेक्शन का खतरा : मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ कामेंद्र प्रसाद ने कहा कि गंदे पानी से छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को इंफेक्शन हो सकता है. इसलिए पानी की आपूर्ति बंद करा दी गयी है. पानी की जांच को लेकर पीएचइडी विभाग के कार्यपालक अभियंता को पत्र लिखा गया है. उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज के प्रशासनिक भवन, छात्रावास एवं स्टाफ क्वार्टर में कचरवा डैम से पेयजल की आपूर्ति की जा रही है. इस पेयजल की गुणवत्ता की भी जल्द जांच जल्द कराने को कहा गया है, क्योंकि मेडिकल कॉलेज के कैंपस में छात्रों एवं चिकित्सा शिक्षकों को मिलाकर लगभग 500 लोग रहते हैं. टैंकर से पानी भेज रहा है निगम : इस संंबंध में नगर आयुक्त जावेद हुसैन ने कहा कि मेडिकल कॉलेज में पानी की कमी को दूर करने के लिए नगर निगम टैंकर से पानी उपलब्ध करा रहा है. कचरवा डैम से गंदे पानी की आपूर्ति को लेकर पीएचइडी विभाग को जांच का निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है