सुबह नौ बजे से शाम छह बजे तक खुलेंगे बाजार, रविवार को बंद रहेंगे

कोरोना संक्रमण पर ब्रेक लगे इसके लिए व्यावसायिक संगठन के लोगों ने सक्रियता के साथ पहल की है. इसके तहत पलामू चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, पलामू जिला व्यवसायी संघ व डालटनगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स ने संयुक्त रूप से यह निर्णय लिया है कि रविवार को बाजार पूर्णत: बंद रहेगा. जबकि सप्ताह के छह दिन बाजार सुबह नौ बजे खुलेगा से शाम छह बजे तक चलेगा. अपने इस निर्णय से संगठन ने पलामू उपायुक्त शशिरंजन को भी अवगत कराया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 26, 2020 12:43 AM

मेदिनीनगर : कोरोना संक्रमण पर ब्रेक लगे इसके लिए व्यावसायिक संगठन के लोगों ने सक्रियता के साथ पहल की है. इसके तहत पलामू चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, पलामू जिला व्यवसायी संघ व डालटनगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स ने संयुक्त रूप से यह निर्णय लिया है कि रविवार को बाजार पूर्णत: बंद रहेगा. जबकि सप्ताह के छह दिन बाजार सुबह नौ बजे खुलेगा से शाम छह बजे तक चलेगा. अपने इस निर्णय से संगठन ने पलामू उपायुक्त शशिरंजन को भी अवगत कराया है.

उपायुक्त श्री रंजन ने कहा कि व्यावसायिक संगठन के लोगों ने जागरूकता का परिचय दिया है. यह बेहद खुशी की बात है. कोरोना को मात देने के लिए आमजनों की सहभागिता जरूरी है. लोग मास्क पहने, सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करें इसके लिए लोगों को जागरूक करने की जरूरत है. मालूम हो कि कुछ दिन पूर्व चेंबर की बैठक आनंद शंकर की अध्यक्षता में आहूत की गयी थी. इसमें यह राय बनी थी कि सभी व्यावसायिक संगठन से बात कर इस मामले में आम राय बनाने की कोशिश की जायेगी.

उसके बाद बाजार के संदर्भ में कोई निर्णय होगा. उसी दिन रविवार को बाजार बंद रखने का निर्णय लिया गया था. साथ ही नौ बजे से शाम पांच बजे तक बाजार संचालन करने का निर्णय लिया गया था. इस अवधि में एक घंटे का विस्तार किया गया. उपायुक्त से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में पलामू जिला व्यवसायी संघ के अध्यक्ष प्रभात अग्रवाल, पलामू चेंबर कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सचिव इंद्रजीत सिंह डिंपल, निलेश चंद्रा, कृष्णा अग्रवाल, संघ के संरक्षक प्रमोद तुलस्यान, उपाध्यक्ष गणेश गोस्वामी, मीडिया प्रभारी मनोज पहाड़िया, चिन्मय राज, डालटनगंज चैंबर के अध्यक्ष विनोद उदयपुरिया, ऋषिकेश वर्मा सहित कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version