चैनपुर. पतरिया खुर्द के परशुराम चौधरी की पत्नी सरस्वती देवी (30 वर्ष) का शव पुलिस ने उसके घर से पंखा से लटका हुआ बरामद किया. इधर, मृतका के पिता गढ़वा जिला के मेराल थाना क्षेत्र के लखेया गांव निवासी महेश्वर चौधरी ने बेटी की हत्या के आरोप में चैनपुर थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में आरोप लगाया है कि सरस्वती देवी की हत्या उसके पति परशुराम चौधरी, ससुर चंदु चौधरी, गोतनी रूपा देवी, सास लक्ष्मीनिया देवी व देवर राजेश चौधरी ने लाठी-डंडा व लात-घूंसे से मार कर तथा गला दबाकर की है. इसके बाद इसे आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को फंदे से लटका दिया गया है. महेश्वर चौधरी के अनुसार उन्हें रात में ही मोबाइल से सरस्वती देवी की फांसी लगाकर आत्महत्या करने की सूचना दी गयी थी. उन्होंने आवेदन में कहा है कि दो वर्ष पूर्व बेटी की शादी परशुराम चौधरी के साथ की थी. शादी के बाद से ही ससुराल से मोटरसाइकिल और एक लाख रुपये की मांग की जा रही थी. पैसा और मोटरसाइकिल नहीं देने पर बेटी को कई बार जान से मारने की धमकी भी दी गयी थी. पतरिया के ग्रामीणों ने बताया कि परशुराम चौधरी की यह दूसरी शादी थी. उसकी पहली पत्नी की मृत्यु हो गयी थी. सरस्वती देवी का 10 माह का एक पुत्र भी है. थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा ने बताया कि मृतका के पिता के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है