14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवाहिता की ससुराल में संदिग्ध स्थिति में मौत, प्राथमिकी

अनुमंडल के सिंघना गांव के लल्लू यादव की पुत्री इंदु देवी की उसकी ससुराल पिपरा थाना के अंबा झरना में संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी.

हुसैनाबाद. अनुमंडल के सिंघना गांव के लल्लू यादव की पुत्री इंदु देवी की उसकी ससुराल पिपरा थाना के अंबा झरना में संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी. घटना मंगलवार देर शाम की है. बुधवार को इंदु देवी का शव हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल में पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए लाया. मृतका के पिता लल्लू यादव ने पिपरा थाना में लिखित आवेदन दिया है. आवेदन में कहा है कि इंदु देवी की शादी पिपरा थाना क्षेत्र के अंबा झरना गांव के भूखन यादव के पुत्र प्रवीण यादव के साथ मई वर्ष 2022 में की थी. कई उपहार दिये थे. इसी बीच मेरे लड़के की सरकारी नौकरी लग गयी. इसके बाद इंदु देवी के ससुराल वालों ने बाइक की मांग को लेकर दबाव बनाने लगे और उसे प्रताड़ित किया जाने लगा. कुछ दिनों के बाद दामाद प्रवीण यादव ससुराल सिंघना पहुंचे, तो विदाई के समय उन्हें नकद 85 हजार रुपये दिया था. इसके बाद भी ससुराल वालों द्वारा दो लाख रुपये की मांग होने लगी. मैंने थोड़ा समय मांगा और कहा कि आपकी मांग को पूरा कर देंगे. इसी बीच बीते मंगलवार की शाम सात बजे मेरे एक जान पहचान वाले ने मोबाइल पर सूचना दी कि इंदु को ससुराल वालों ने मार डाला है. सूचना मिलते ही जब मैं अपनी पुत्री की ससुराल पहुंचा तो देखा की शव आंगन में पड़ा है घर के सभी सदस्य घर से फरार हैं. मामले में मृतका के ससुर भूखन यादव, दामाद प्रवीण यादव, सास, व ननद को आरोपी बनाया गया है. लिखित आवेदन के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें