VIDEO: पलामू में शहीद मंगल पांडेय की प्रतिमा लगाने पर रोक, सदर एसडीओ का फूंका पुतला
पलामू जिले के तरहसी प्रखंड मुख्यालय स्थित शहीद मंगल पांडेय की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर जारी गतिरोध के खिलाफ पांकी विधायक डॉ शशिभूषण मेहता के नेतृत्व में मेदिनीनगर सदर अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार साह का पुतला फूंका गया.
पलामू जिले के तरहसी प्रखंड मुख्यालय स्थित शहीद मंगल पांडेय की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर जारी गतिरोध के खिलाफ पांकी विधायक डॉ शशिभूषण मेहता के नेतृत्व में मेदिनीनगर सदर अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार साह का पुतला फूंका गया. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी भी की. पुतले में चप्पल का माला पहनाकर लोगों ने विरोध दर्ज कराया. पांकी विधायक का आरोप है कि शहीद मंगल पांडेय की प्रतिमा लगाने में एसडीएम द्वारा अतिक्रमण का बहना बनाकर धारा 144 लागू किया गया है. ये शहीद का अपमान है. इसे पांकी विधानसभा की जनता कतई बर्दाश्त नहीं करेगी. पांकी विधायक ने कहा कि भारत लोकतांत्रिक देश है. लोकतंत्र में जनता ही मालिक होती है और सदर एसडीओ राजेश कुमार साह जनता के नौकर. उन्हें जनता के प्रति सकारात्मक सोच रखने की जरूरत है. शहीद मंगल पांडेय की प्रतिमा लगाने पर रोक लगाकर धारा 144 की आड़ में वे साजिश कर रहे हैं. पांकी में शहीद भगत सिंह चौक के पास कब्रिस्तान की भूमि पर अतिक्रमण कर आलीशान भवन बनाये गये हैं. सदर एसडीओ राजेश साह में दम है, तो वे वहां से अतिक्रमण हटाएं. पांकी विधायक डॉ शशिभूषण मेहता ने सदर एसडीओ राजेश कुमार साह को चुनौती दी है.