14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश के महान स्वतंत्रता सेनानी थे शहीद शेख भिखारी

राष्ट्रीय मोमिन कांफ्रेंस ने शहीद शेख भिखारी का शहादत दिवस मनाया.

चैनपुर. राष्ट्रीय मोमिन कांफ्रेंस ने शहीद शेख भिखारी का शहादत दिवस मनाया. इस अवसर पलामू जिला के सुदूरवर्ती इलाका रामगढ़ प्रखंड के बेड़मा बभंडीह में समारोह का आयोजन हुआ. मुख्य अतिथि राज्य के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में देश के सभी वर्ग व जाति के लोगों ने अपनी सक्रिय भागीदारी निभायी. अंग्रेजी हुकूमत के चंगुल से भारत को आजाद कराने के लिए पूरे देश में स्वतंत्रता आंदोलन चला. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नेतृत्व में चले स्वतंत्रता आंदोलन में हिंदू, मुस्लिम, सिख समाज के लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. आजादी की लड़ाई में हजारों लोगों ने कुर्बानी दी. उन्होंने शेख भिखारी को महान क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी बताया. स्वतंत्रता संग्राम में शहादत देने वाले देश भक्तों के प्रति हमें गर्व करना चाहिए. मंत्री श्री किशोर ने कहा कि इन विभूतियों की शहादत की बदौलत ही देश आजाद हुआ और हम सभी आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं. उन्होंने आजादी के इतने वर्षों बाद भी रामगढ़ प्रखंड क्षेत्र में बुनियादी सुविधा उपलब्ध नहीं होने पर चिंता जतायी. कहा कि वह सुदूरवर्ती इलाकों के विकास के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे. संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद हुमायूं अंसारी ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों ने देश को आजाद कराने के लिए जो सपना देखा था उसे साकार करने की आवश्यकता है. सरकार को चाहिए कि जस्टिस सच्चर एवं रंगराजन कमेटी की रिपोर्ट को प्राथमिकता के आधार पर लागू करे. विशिष्ट अतिथि नगर निगम की पूर्व मेयर अरुणा शंकर ने कहा कि शहीदों के बदौलत ही हिंदुस्तान आजाद हुआ है. हम सबों को उनके बताये रास्ते पर चलने की जरूरत है. कांग्रेस के जिलाध्यक्ष जैश रंजन पाठक उर्फ बिटू पाठक, संत मरियम स्कूल के निदेशक अविनाश देव सहित अन्य अतिथियों ने कहा कि शहीद शेख भिखारी के देश प्रेम व जज्बा से युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए. अपने राष्ट्र के हित को ध्यान में रख कर कार्य करना ही शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. राष्ट्रीय मोमिन कांफ्रेंस के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद सुलेमान अंसारी ने कहा कि बेहतर भारत का निर्माण तभी होगा जब भेदभाव व नफरत की भावना समाप्त होगी. कार्यक्रम की अध्यक्षता शौकत अंसारी ने की. मौके पर संस्था के जिलाध्यक्ष अब्दुल हक, कलीम अंसारी, यासिन अंसारी, मोहम्मद अली ने आठ जनवरी को शहीद शेख भिखारी के नाम पर सरकारी अवकाश घोषित करने की मांग की. कार्यक्रम में जिप सदस्य फजायल अहमद, प्रखंड प्रमुख प्रेमनी देवी, मालती देवी, अयुब अंसारी, खलील अंसारी, नसरुल्लाह अंसारी, मोबीन अंसारी, फरूख मुस्तफा सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें