18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहीद जवान का सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

जम्मू-कश्मीर में सड़क दुर्घटना में हो गयी थी मौत

मेदिनीनगर. सदर प्रखंड के सिंगरा गांव के उपेंद्र शुक्ला के पुत्र शहीद अमित शुक्ला का शव सोमवार को गांव पहुंचा. इसकी सूचना मिलने के बाद शहीद के अंतिम दर्शन के लिए गांव में भीड़ उमड़ पड़ी. दोपहर बाद कोयल नदी तट पर सैन्य सम्मान के साथ अमित शुक्ला का अंतिम संस्कार किया गया. जानकारी के अनुसार बीएसएफ के जवान अमित शुक्ला की जम्मू कश्मीर में सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी थी. उनकी पोस्टिंग एक साल पहले कश्मीर में हुई थी. अमित शुक्ला का विवाह दो मई को नावाजयपुर में हुआ था. उसकी पत्नी गर्भवती हैं. शहीद को पलामू पुलिस में सब इंस्पेक्टर नागेंद्र चौधरी के नेतृत्व में सलामी दी गयी. इस दौरान प्रशिक्षु डीएसपी राजीव रंजन, सदर थाना प्रभारी उत्तम कुमार, झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील सिन्हा, उपाध्यक्ष जयप्रकाश तुरी, नरेंद्र सिंह, केंद्रीय सदस्य मो इजराइल, सांसद वीडी राम, पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी, भाजपा जिलाध्यक्ष अमित कुमार तिवारी, ममता भुइयां, मनोज सिंह, ज्योति पांडेय, उदय शुक्ला, विभाकर नारायण पांडेय समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें