महिलाओं से जालसाजी करने वाला मास्टरमाइंड पलामू से गिरफ्तार, गया जेल
स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से ठगी कर फरार हुए गणेश पाठक को हुसैनाबाद पुलिस ने बिहार के औरंगाबाद से गिरफ्तार का लिया़.
स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से ठगी कर फरार हुए गणेश पाठक को हुसैनाबाद पुलिस ने बिहार के औरंगाबाद से गिरफ्तार का लिया़ आरोप है कि आरोपी गणेश पाठक करीब 15 लाख रुपये लेकर फरार हुआ है. ठगी के मामले में हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के मलवारिया गांव के बिनोद राम की पत्नी सुनीता देवी ने गणेश पाठक के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि महिला विकास कोष स्वयं सहायता समूह के अध्यक्ष औरंगाबाद जिले के धरमपुर गांव के गणेश पाठक, राजपुर गांव के अशोक गुप्ता, नवीनगर के सतर गांव के श्रवण पासवान ने समूह के कोषाध्यक्ष और समूह की निदेशक अल्पना मिश्रा ने मिलकर क्षेत्र के करीब एक हजार महिलाओं से कहा कि आप सभी पंद्रह-पंद्रह सौ रुपये जमा कर दें आप सभी को तीन-चार माह के अंदर 50-50 हजार रुपये का लोन उपलब्ध कराया जायेगा.
इन लोगों द्वारा दिये गये प्रलोभन में पड़कर समूह बनाकर 15 लाख रुपये का संग्रह किया और उसके बाद पैसा आरोपियों को उपलब्ध करा दिया. पैसा देकर उसका रिसिविंग भी कराया. लेकिन जब तय समय बीत गया और कर्ज नहीं मिला तो संदेह हुआ. इसके बाद जब फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया गया तो बात नहीं हो सकी. इस संबंध में हुसैनाबाद पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि महिलाओं की लिखित शिकायत पर इन चारों आरोपियों के खिलाफ 420 के तहत मामला दर्ज करते हुए एसडीपीओ पूज्य प्रकाश के निर्देश पर छापामारी टीम गठित की गयी.
टीम ने छापामारी कर इस मामले के मास्टरमाइंड गणेश पाठक को औरंगाबाद से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है. छापामारी अभियान में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अजय कुमार, एसआइ कुणाल कुमार, मो कुद्दुस, एएसआइ सोम प्रकाश समेत पुलिस के जवान शामिल थे.