सीसीटीवी की निगरानी में होगी मैट्रिक व इंटर की परीक्षा : डीडीसी

शनिवार को समाहरणालय के सभागार में आहूत बैठक में मैट्रिक व इंटर की परीक्षा को लेकर अब तक की गयी तैयारी को लेकर समीक्षा हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | February 8, 2025 9:02 PM

मेदिनीनगर. मैट्रिक व इंटर की परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन सक्रिय है. शनिवार को समाहरणालय के सभागार में आहूत बैठक में मैट्रिक व इंटर की परीक्षा को लेकर अब तक की गयी तैयारी को लेकर समीक्षा हुई. बैठक की अध्यक्षता नगर आयुक्त मोहम्मद जावेद हुसैन ने की. बैठक में बताया गया कि झारखंड अधिविद्य परिषद द्वारा वार्षिक माध्यमिक परीक्षा व इंटरमीडिएट परीक्षा का आयोजन 11 फरवरी से तीन मार्च तक किय गया है. माध्यमिक परीक्षा में पलामू के 34665 व इंटरमीडिएट कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकायों की परीक्षा में 32597 परीक्षार्थी शामिल होंगे. इस तरह मैट्रक व इंटर की परीक्षा में जिले के 67262 परीक्षार्थी भाग लेंगे. बैठक में बताया गया कि माध्यमिक परीक्षा के लिए जिले में 76 एवं इंटर के लिए 40 परीक्षा केन्द्र बनाया गया है. प्रथम पाली में माध्यमिक व द्वितीय पाली में इंटरमीडिएट की परीक्षा होगी. सुबह 9:45 बजे से दोपहर एक बजे तक मैट्रिक व दोपहर दो बजे से शाम 5:15 बजे तक इंटर की परीक्षा होगी. बैठक में पदाधिकारियों ने शांतिपूर्ण वातावरण में कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन को लेकर कई बिंदुओं पर गहन विचार विमर्श किया. नगर आयुक्त जावेद हुसैन व डीडीसी सब्बीर अहमद ने वरीय पदाधिकारियों, उड़नदस्ता, स्टैटिक दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, गस्ती दल पदाधिकारी, केन्द्राधीक्षक एवं प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. बैठक में परीक्षा से जुड़े सभी पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपने दायित्वों का निर्वहन निष्ठा एवं सजगतापूर्वक करने का निर्देश दिया गया. डीडीसी मो शब्बीर अहमद ने कहा कि परीक्षाओं का संचालन निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त संपन्न कराना सभी की जिम्मेवारी है. सामूहिक प्रयास से ही प्रशासन को कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने में सफलता मिलेगी. परीक्षा संचालन अधिनियम, 2001 के प्रावधानों का कड़ाई से पालन करना सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने परीक्षा से जुड़े सभी पदाधिकारियों को आपसी समन्वय एवं समय प्रबंधन के साथ कार्य करने का निर्देश दिया. केन्द्राधीक्षकों को परीक्षा केन्द्र में सीसीटीवी लगाने का निर्देश दिया गया. कहा गया कि सीसीटीवी की निगरानी में मैट्रिक व इंटर की परीक्षा संपन्न होगी. वैसे सभी केंद्रों पर सुरक्षा का व्यापक इंतजाम किया गया है. केंद्राधीक्षकों को परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थियों को बैठने, पेयजल, शौचालय व अन्य आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. मौके पर अपर समाहर्ता कुंदन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सिविल सर्जन, कोषागार पदाधिकारी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version