मेदिनीनगर. झारखंड अधिविद्य परिषद के द्वारा मंगलवार को मैट्रिक व इंटर की परीक्षा शुरू हो गयी. इस परीक्षा में पहले दिन जिले में मैट्रिक व इंटर में 5415 छात्रों ने परीक्षा दी. मैट्रिक में वोकेशनल विषय की परीक्षा थी. इस परीक्षा में 3557 छात्रों ने फॉर्म भरा था. जिसमें मंगलवार को 3503 छात्रों ने परीक्षा दी. 54 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे. इंटर वोकेशनल विषय में 1957 छात्रों ने परीक्षा फॉर्म भरा था, जिसमें 1912 छात्रों ने परीक्षा दी, जबकि 45 छात्र अनुपस्थित पाये गये. मैट्रिक की परीक्षा 9.45 बजे से लेकर दोपहर 12:30 बजे तक प्रथम पाली ली गयी. जबकि इंटर की परीक्षा द्वितीय पाली में दोपहर दो बजे से लेकर शाम 5:15 तक ली गयी. जिले में सभी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई. किसी भी केंद्र पर कदाचार की शिकायत नहीं मिली है. हरेक केंद्र पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था. वहीं मंगलवार को परीक्षा के नोडल अधिकारी नगर आयुक्त मोहम्मद जावेद अहमद ने प्रथम पाली में अबादगंज स्थित मिशन स्कूल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने देखा कि सभी छात्र शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा दे रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है