Loading election data...

बहू और बेटी के साथ मिलकर मास्क तैयार कर रही हैं मेदिनीनगर की मेयर

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए एक ओर जहां शासन प्रशासन पूरी सक्रियता के साथ जुटा है. वहीं संपन्न लोग भी इसमें जरूरतमंदों तक सुविधा पहुंचाने के लिए अपने-अपने स्तर से प्रयास करने में जुटे हैं. मेदिनीनगर नगर निगम की मेयर अरुणा शंकर लॉकडाउन के दौरान खाली समय में अपनी बहू परिधि शंकर और पुत्री आशना मिनहास के साथ स्वयं मास्क तैयार कर रही हैं.

By AmleshNandan Sinha | April 10, 2020 8:28 PM

मेदिनीनगर : कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए एक ओर जहां शासन प्रशासन पूरी सक्रियता के साथ जुटा है. वहीं संपन्न लोग भी इसमें जरूरतमंदों तक सुविधा पहुंचाने के लिए अपने-अपने स्तर से प्रयास करने में जुटे हैं. मेदिनीनगर नगर निगम की मेयर अरुणा शंकर लॉकडाउन के दौरान खाली समय में अपनी बहू परिधि शंकर और पुत्री आशना मिनहास के साथ स्वयं मास्क तैयार कर रही हैं.

Also Read: पलामू में भोजन की तलाश में निकलने वाले राहगीरों की मदद कर रही है पुलिस, एसपी ने दिया है निर्देश

मेयर श्रीमति शंकर का कहना है कि अभी राष्ट्र व समाज जिस परिस्थिति से गुजर रहा है उस स्थिति में यह आवश्यक है कि सभी मिलकर कोरोना को परास्त करने के लिए काम करें. परिधि शंकर रांची स्थित हेरिटेज टोयोटा की निदेशक हैं. परिधि का कहना है कि समाज व राष्ट्र के प्रति जो दायित्व है उसका निर्वहन ईमानदारी के साथ किया जाना चाहिए. सिलाई का जो प्रशिक्षण लिया था वह काम आ रहा है.

उनका कहना है कि दिन भर में 70 से 75 मास्क उनलोगों द्वारा तैयार किया जा रहा है. साथ ही बाकी बचे समय में मोदी आहार की भी पैकिंग करती है. जब मेयर इलाके में भ्रमण में जाती है तो इस मास्क व आहार का वितरण करती हैं. परिधि का कहना है कि इस बात की खुशी होती है कि जो कोरोना के खिलाफ जंग चल रही है उसे परास्त करने में वह भी अपना योगदान दे रही हैं. निश्चित तौर पर कोरोना हारेगा और भारत जीतेगा. मेयर श्रीमति शंकर का कहना है कि सभी महिलाओं को चाहिए कि अपने सामर्थ्य के अनुसार इस जंग में शामिल हो ताकि कोरोना को परास्त किया जा सके.

Next Article

Exit mobile version