23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पलामू : बिजली-पानी को लेकर एमबीबीएस के छात्रों ने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य का किया घेराव, नहीं चली कक्षाएं

मेडिकल कॉलेज के छात्र काफी आक्रोशित हैं. छात्रों का आरोप है कि बिजली रात भर नहीं रहती है. जिसके कारण नियमित पानी भी नहीं मिल पाता है. मेडिकल कॉलेज के छात्रों का कहना था कि इतनी गर्मी के दिनों में रात भर बिजली नहीं रहने के कारण हम लोग सो भी नहीं पाते हैं.

पलामू जिले के मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज के लगभग 400 छात्रों ने बिजली, पानी सहित अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. मंगलवार को सुबह से लेकर दोपहर तक मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ कार्मेंद्र प्रसाद का घेराव किया. मंगलवार को विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित रही. सभी छात्र प्राचार्य कक्ष से लेकर बाहर बरामदे पर खड़े थे. मेडिकल कॉलेज के छात्र काफी आक्रोशित थे. छात्रों का आरोप है कि बिजली रात भर नहीं रहती है. जिसके कारण नियमित पानी भी नहीं मिल पाता है. मेडिकल कॉलेज के छात्रों का कहना था कि इतनी गर्मी के दिनों में रात भर बिजली नहीं रहने के कारण हम लोग सो भी नहीं पाते हैं. जिसके कारण सुबह में कॉलेज की पढ़ाई भी अच्छे से नहीं कर पाते हैं. बिजली नहीं रहने से जेनरेटर भी नहीं चलाया जाता है. जिससे पूरे कॉलेज में घना अंधेरा छाया रहता है. छात्रों का कहना था कि एक बस रहने के कारण एमबीबीएस के छात्रों को सदर अस्पताल जाने में भी परेशानी होती है. इस संबंध में प्राचार्य ने एक अतिरिक्त बस देने का भरोसा दिलाया है.

क्या कहना है प्राचार्य का

मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर कर्मेंद्र प्रसाद छात्रों के घेराव से काफी परेशान दिखे. वे कभी बिजली विभाग के अधिकारी से फोन से बात कर रहे थे. तो कभी मेडिकल कॉलेज के निर्माण कर रही कंपनी शापुरजी के लोगों से बात कर रहे थे. बताया कि बिजली विभाग का कहना है कि मेडिकल कॉलेज को अपना सबस्टेशन निर्माण करना है. जबकि मेडिकल कॉलेज का निर्माण कर रही कंपनी शापुरजी के द्वारा फोन स्विच ऑफ कर दिया गया. जिसके कारण प्राचार्य काफी परेशान दिखे. कहा कि बिजली विभाग व मेडिकल कॉलेज के निर्माण कर रही कंपनी एक दूसरे पर दोष मढ़ रहे हैं. लेकिन मेडिकल कॉलेज को नियमित बिजली नहीं मिल पा रही है.

 क्या कहना है कार्यपालक अभियंता का

बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता शंभू नाथ चौधरी ने बताया कि तार टूट कर गिर गया था. जिसे ठीक करा दिया गया है. बताया की मेडिकल कॉलेज में सब स्टेशन का निर्माण होने के बाद ही नियमित बिजली मिल पाएगी. तत्काल जमुने फिडर से बिजली दी जा रही है. यह काफी लंबा है. जिसके कारण कभी-कभी कहीं तार टूट जाता है या अन्य समस्याओं के कारण मेडिकल कॉलेज को नियमित बिजली नहीं मिल पाती है. सब स्टेशन के निर्माण होने के बाद ही नियमित बिजली मिल पाएगी.

Also Read: धनबाद निगम क्षेत्र में 12.70 करोड़ के टेंडर को ले भिड़े रघुकुल व सिंह मेंशन समर्थक, पुलिस ने बरसायीं लाठियां

क्या कहना है विद्युत महाप्रबंधक का

विधुत विभाग के महाप्रबंधक मनमोहन सिंह ने बताया कि कार्यपालक अभियंता को एबी सुईच लगाने का आदेश दिया गया है. ताकि नियमित बिजली मिल सके. कहा कि की मेडिकल कॉलेज को अपना सब स्टेशन का निर्माण करा लेना चाहिए. ताकि नियमित बिजली मिल सके

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें