ग्रांडर मशीन से मिस्त्री का गला कटा, मौत
विश्रामपुर नगर पंचायत मुख्यालय स्थित नवनिर्मित मकान में कार्य के दौरान ग्रांडर मशीन से गला कटने से 25 वर्षीय मिस्त्री गुलशेर अंसारी की मौत हो गयी.
विश्रामपुर. विश्रामपुर नगर पंचायत मुख्यालय स्थित नवनिर्मित मकान में कार्य के दौरान ग्रांडर मशीन से गला कटने से 25 वर्षीय मिस्त्री गुलशेर अंसारी की मौत हो गयी. मृतक विश्रामपुर थाना क्षेत्र के कोसियार गांव का रहने वाला था. घटना बुधवार के दोपहर एक बजे की बतायी जाती है. जानकारी के अनुसार कलामुद्दीन अंसारी का पुत्र गुलशेर अंसारी मुख्यालय स्थित एक नवनिर्मित घर में इलेक्ट्रिक वायरिंग के लिए ग्राइंडर मशीन से दीवार काट रहा था, तभी अचानक वह अनियंत्रित होकर फिसल गया. जिसके बाद ग्रांडर मशीन उसके गले पर लग गयी. जिससे उसके गले का नस कट गया. तत्काल उसे इलाज के लिए विश्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लिया. घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. पुलिस ने बताया की शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है