26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पलामू में 17 दिसंबर से लगेगा सबसे बड़ा चिकित्सा शिविर, फ्री में होगा कई बीमारियों का इलाज

यह निशुल्क चिकित्सा शिविर पलामू जिले के विश्रामपुर के जनता हाई स्कूल के मैदान में लगाई जाएगी. चिकित्सा शिविर 17 दिसंबर दिन रविवार को सुबह 10 बजे से तीन बजे तक चलेगी.

सैकत चटर्जी, पलामू:

पलामू जिले के बिश्रामपुर में अब तक का सबसे बड़ा निशुल्क चिकित्सा शिविर लगने जा रहा है. इस शिविर का आयोजन श्री सर्वेश्वरी समूह के द्वारा किया जा रहा है. इस शिविर में देश भर से नामचीन चिकित्सकों का जमावड़ा लगने जा रहा है. आयोजन बेहतर हो सके इसके लिए अभी से ही सारी तैयारियां की जा रही है. श्री सर्वेश्वरी समूह के पदाधिकारियों के द्वारा शुक्रवार को मेदिनीनगर के ब्राइट लैंड स्कूल के सभा कक्ष में प्रेस वार्ता कर आयोजन से संबंधित जानकारी दी गई.

जानिए कब और कहां लगेगी शिविर

यह निशुल्क चिकित्सा शिविर पलामू जिले के विश्रामपुर के जनता हाई स्कूल के मैदान में लगाई जाएगी. चिकित्सा शिविर 17 दिसंबर दिन रविवार को सुबह 10 बजे से तीन बजे तक चलेगी. इस शिविर में पहले निबंधन करवा कर संबंधित बीमारी का इलाज करवाना होगा. बिना निबंधन का इलाज नहीं किया जायेगा. निबंधन व चिकित्सा के लिए कोई भी शुल्क नहीं लगेगा.

किन किन बीमारियों का होगा इलाज

इस शिविर में कैंसर जैसे असाध्य रोगों का भी इलाज होगा एवं मरीजों को सही दिशा निर्देश दिया जायेगा. इसके अलावा दंत रोग, बाल रोग, नेत्र रोग, स्त्री रोग, नस एवं हड्डी रोग के इलाज किया जाएगा. साथ ही कई फिजिशियन भी मौजूद रहेंगे जो अन्य बीमारियों का इलाज करेंगे. इस शिविर में अकुपांचर विधि से भी इलाज किया जाएगा. साथ ही होमियोपैथी के भी कई विशेषज्ञ चिकित्सक मौजूद रहेंगे.

Also Read: पलामू : मेदिनीनगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में अधिकांश LED लाइट खराब, लोगों को हो रही परेशानी
होगी कई तरह की जांच

इस शिविर में कई तरह के चिकित्सकीय जांच जैसे शुगर, यूरिक एसिड, हिमोग्लोबिन, मलेरिया, बल्ड प्रेशर आदि की भी निशुल्क जांच की जायेगी. साथ ही मरीजों को इससे मुक्ति पाने के लिए सही खान पान की सलाह भी दी जाएगी.

असाध्य रोगों का निदान भी किया जायेगा

पदाधिकारियों ने बताया की अगर शिविर में कोई असाध्य रोग से ग्रस्त मरीज मिलते हैं और वे इस बीमारी के इलाज के लिए आर्थिक रूप से सक्षम नहीं है तो उनका आगे का इलाज सही तरीके से हो सके इसके लिए भी संस्था की तरफ से प्रयास होगा. बता दें कि बनारस सहित देश के कई जगहों पर आश्रम के तरफ से अस्पताल चलाए जाते हैं.

जानिए शिविर के चिकित्सकों को

इस शिविर में देश के मशहूर कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ सुधीर, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ एसपी सिंह एवं डॉ वैभव, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ संजय तिवारी, डॉ बीएन राय, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ आलोक, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ यूपी सिंह एवं डॉ हरिशंकर सिंह, फिजिशियन डॉ एमएल गुप्ता, डॉ एसएन सिन्हा, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ पद्मा मिश्रा, सर्जन डॉ विवेक, एक्यूपांचर विशेषज्ञ डॉ रतन, होमियोपैथी के डॉ आशीष सिंह, डॉ केके सिंह एवं डॉ उपेंद्र मौजूद रहेंगे.

कौन है आयोजक

इस मेगा निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन श्री सर्वेश्वरी समूह के प्रयागराज (उत्तर प्रदेश ) और श्री सर्वेश्वरी समूह के (पलामू प्रमंडल )झारखंड के संयुक्त तत्वाधावन में किया जा रहा है. शिविर की सफलता के लिए समूह के सदस्य पूरी सक्रियता के साथ लगे हुए हैं. मेदिनीनगर में समूह की ओर से आयोजित प्रेस वार्ता में समूह की मेदिनीनगर शाखा के उपाध्यक्ष सह ब्राइट लैंड पब्लिक स्कूल की चैयरमैन रागिनी राय ने यह जानकारी दी. उनके अलावा प्रेस वार्ता में समूह के मेदिनीनगर शाखा के प्रचार मंत्री अनुराग सिंह, पूर्व मंत्री सुधीर सिंह, सुमन शाही, अजय बक्स राय आदि मौजूद थे.

क्या है उद्देश्य

रागिनी राय ने प्रभात खबर से बातचीत करते हुए कहा कि शिविर का आयोजन मानव सेवा के लक्ष्य को लेकर किया जा रहा है. समूह के संस्थापक परमपूज्य अघोरेश्वर भगवान राम ने जरूरतमंद मानव की सेवा को ही सबसे बड़ी पूजा बताया है. समूह निरंतर इसी तरह के कार्य में लगा है. उन्होंने कहा की पलामू का यह कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा और इसमें जरूरतमंद लोगों को लाभ मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें