बिहार चुनाव को लेकर पलामू में केंद्रीय सुरक्षा सलाहकार व सीआरपीएफ डीजीपी की पुलिस अधिकारियों संग क्यों हुई बैठक, जानें
Jharkhand news, Palamu news : नौडीहा (यतीश पाठक) : झारखंड एवं बिहार के सीमा पर बसे पलामू के नौडीहा प्रखंड के डगरा पिकेट में केंद्रीय सुरक्षा सलाहकार के विजय कुमार एवं सीआरपीएफ के डीजीपी डॉ एपी महेश्वरी ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की.
Jharkhand news, Palamu news : नौडीहा (यतीश पाठक) : बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly election 2020) को लेकर सुरक्षा के मुकम्मल व्यवस्था हो. इसको लेकर प्रशासनिक स्तर पर सक्रियता बढ़ा दी गयी है. बुधवार को इसको लेकर झारखंड एवं बिहार के सीमा पर बसे पलामू के नौडीहा प्रखंड के डगरा पिकेट (Dagara picket) में केंद्रीय सुरक्षा सलाहकार (Central Security Advisor) के विजय कुमार (K Vijay Kumar) एवं सीआरपीएफ के डीजीपी (CRPF DGP) डॉ एपी महेश्वरी (Dr AP Maheshwari) ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. इस उच्चस्तरीय बैठक में झारखंड व बिहार के सीमा पर नक्सलियों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाने का निर्णय लिया गया.
बैठक में विशेष रूप से बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई. इस दौरान नक्सली घटना को अजाम देकर सीमा से सटे इलाके में प्रवेश कर सकते हैं. इसलिए यह आवश्यक है कि दोनों राज्यों की सीमा पर नक्सलियों के खिलाफ बड़ा अभियान शुरू हो और नक्सलियों की घेराबंदी करने का लक्ष्य निर्धारित किया जाये. बैठक में सुरक्षा को लेकर व्यापक रणनीति तय की गयी.
सूत्रों की माने, तो अधिकारियों की बैठक में सुरक्षा का खाखा तैयार किया गया. साथ ही वैसे शीर्ष नक्सलियों की चर्चा हुई जिनका दस्ता सक्रिय है. उन दस्ता पर रोक लगे और नक्सलियों पर नकेल कसा जाये इस पर व्यापक रूप से चर्चा की गयी. वहीं, केंद्रीय सुरक्षा सलाहकार के विजय कुमार ने डगरा पुलिस पिकेट पर तैनात जवानों के साथ बैठकर खाना खाया और उनलोगों का मनोबल भी बढ़ाया.
बैठक में कहा गया कि दोनों राज्य की सीमा सटी है. डगरा पुलिस पिकेट होने के बाद उग्रवादियों की गतिविधियां कम हुई है. इसलिए यह जरूरी है एक बड़ा अभियान शुरू कर नक्सलियों के गतिविधियों पर पूर्णत: अंकुश लगे. बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद डगरा में आहूत बैठक सुरक्षा के दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण है. बैठक में कई पहलु पर चर्चा की गयी है.
बैठक में सीआरपीएफ के आईजी डॉ नलिन प्रभात, झारखंड के आईजी डॉ महेश्वर दयाल, पलामू प्रक्षेत्र के डीआईजी राजकुमार लकड़ा, पलामू एसपी संजीव कुमार, अभियान एसपी अरुण कुमार सिंह, सीआरपीएफ 134 के कमांडेंट अरुणदेव शर्मा, प्रशिक्षु आईपीएस कपिल चौधरी, एसडीपीओ शंभू कुमार सिंह मौजूद थे.
Posted By : Samir Ranjan.