उद्देश्यों एवं कार्य योजना के बारे में बताया गया प्रतिनिधि, मेदिनीनगर समाहरणालय के कक्ष में महिला लखपति किसान अभियान को लेकर शुक्रवार को पलामू के उप विकास आयुक्त शब्बीर अहमद की अध्यक्षता मेंं बैठक हुई. पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से महिला लखपति किसान के उद्देश्यों एवं कार्य योजना के संबंध में बताया गया. योजना के तहत जिले के सभी विभागों व जेएसएलपीएस के साथ सर्वे कर कन्वर्जेंस के माध्यम से कार्य किया जाना है. योजना के सफल संचालन के लिए जिला स्तर पर जेएसएलपीएस को नोडल विभाग बनाया गया है. विभाग द्वारा सर्वे कार्य करते हुए अन्य विभागों को पूर्ण डाटा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. एसएचजी परिवारों के लिए स्थायी आजीविका को बढ़ावा देने को लेकर संस्थान निर्माण व वित्तीय समावेशन पर चर्चा की गयी. निजी क्षेत्र की भागीदारी- स्टार्ट-अप,एफपीओ, एनजीओ,ग्रामीण उद्यम केंद्र के साथ साझेदारी करने के बारे में बताया गया. इसके अतिरिक्त माइक्रो क्रेडिट योजना,वित्तीय समावेशन,बैंक लिंकेज,महिला उद्यम त्वरण निधि,कृषि आजीविका, एकीकृत कृषि क्लस्टर के तहत किये जाने वाले कार्यों पर चर्चा की गयी. मनरेगा के तहत किसानों के लिये दीदी बाड़ी योजना,योग्य लाभुकों को जॉब कार्ड से संतृप्त कर सौ दिन का रोजगार उपलब्ध कराने पर बल दिया गया. आजीविका गतिविधियों को बढ़ावा देने की दिशा में उद्योग,कृषि व गैर-कृषि, कौशल,उद्यम को बढ़ावा देने के बारे में बताया गया. मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी,पशुपालन पदाधिकारी,उद्यान पदाधिकारी, भूमि संरक्षण पदाधिकारी,मतस्य पदाधिकारी,जेएसएलपीएस के डीपीएम समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है