25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मर्चेंट नेवी ऑफिसर ज्ञान सिंह के उपन्यास Cursed Snake Of Lord Shiva की अमेजन पर धूम, ये है प्लान

ज्ञान सिंह अभी मर्चेंट नेवी में 2nd navigating officer के पद पर कार्यरत हैं. ये बताते हैं कि समुद्र की गहराई और अकेलापन से लेखन कार्य में बहुत प्रेरणा मिलती है. जब ड्यूटी करते हुए समुद्र यात्रा पर होते हैं तो इसका विशाल रूप काफी कुछ सोचने को विवश करता है.

Jharkhand News: पलामू में जन्मे और पले-बढ़े ज्ञान सिंह के उपन्यास Cursed Snake Of Lord Shiva की इन दिनों अमेजन पर धूम है. यह इनका दूसरा उपन्यास है. इनका पहला उपन्यास something like love है, जो काफी चर्चित रहा था. इन दिनों इसकी 2nd एडिशन उपलब्ध है. ज्ञान सिंह ने इस संदर्भ में प्रभात खबर से बातचीत की.

पांकी से शुरू हुई शिक्षा की यात्रा 

ज्ञान सिंह का जन्म पलामू जिले के एक छोटे से गांव पगार (पांकी) में हुआ. वहां प्रारंभिक शिक्षा के बाद उनके पिता अखिलेश सिंह (पारा टीचर) शिक्षा का महत्व समझते हुए डालटनगंज लेकर आये और ज्ञान का दाखिला VPM GYAN NIKETAN में कराया. ज्ञान ने वहां से 10th और MK DAV से 10+2 की पढ़ाई पूरी की.

Also Read: झारखंड में मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना पोर्टल पर कब तक रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे किसान, ये है अपडेट

बचपन से ही थी कहानियों में रुचि 

ज्ञान को बचपन से ही कहानियां पढ़ने में रुचि थी. लिखने की शुरुआत छोटी- छोटी कविताओं से हुई. इनका पहला उपन्यास something like love था. जो सफलतापूर्वक 2 edition में पब्लिश हुआ. हालिया पब्लिश उपन्यास CURSED SNAKE OF LORD SHIVA, Naagayan trilogy का पहला उपन्यास है, जो अमेजन पर उपलब्ध है. 

क्या है CURSED SNAKE OF LORD SHIVA

ये एक mythological fiction है. ज्ञान बताते हैं कि अपनी मम्मी और नाना से उन्हें रामचरित मानस पढ़ने को मिला. एक बार अपने आराध्य शिव भगवान का ध्यान करते हुए इनको महसूस हुआ जैसे शिव जी के गले में सांप नहीं है. यहीं से इस पुस्तक की शुरुआत हुई. ज्ञान का लेखक वाला काल्पनिक मस्तिष्क सोचने लगा कि ऐसा किन परिस्थितियों में हो सकता है. उनको लगा जब भगवान शंकर तपस्या भंग करने के लिए कामदेव को जला देते हैं, तो कामदेव इसको खुद के साथ अन्याय मानते हैं और बदला लेने के लिए षड्यंत्र रचते हैं. उस षडयंत्र से अनजान मां पार्वती वासुकी को 3 जन्मों का शाप देती हैं. उसी षड्यंत्र में पृथ्वी का एक आम आदमी फंस जाता है. ये जादू मंत्र और पारलौकिक शक्तियों से सजाया हुआ बेहतरीन उपन्यास है. 

Also Read: मठ व मंदिर हों अधिग्रहण मुक्त, नहीं तो होगा आंदोलन, देवघर में बोले तीर्थ पुरोहित महासभा के महेश पाठक

समुद्र की गहराई और अकेलापन से मिलती है प्रेरणा 

ज्ञान सिंह अभी मर्चेंट नेवी में 2nd navigating officer के पद पर कार्यरत हैं. ये बताते हैं कि समुद्र की गहराई और अकेलापन से लेखन कार्य में बहुत प्रेरणा मिलती है. जब ड्यूटी करते हुए समुद्र यात्रा पर होते हैं तो इसका विशाल रूप काफी कुछ सोचने को विवश करता है. इससे चिंतन में भी गहराई आती है. सतही चीजों पर ध्यान नहीं जाता. 

अगली रचनाओं में दिखेगी पलामू की झलक 

ज्ञान ने बताया कि वे पलामू किला और राजा मेदिनी राय को लेकर एक historical fiction भी लिख रहे हैं. ये जल्द ही प्रकाशित होगा. पलामू की लोककथाओं पर आधारित उपन्यास पर भी काम करने का इरादा है. भविष्य में वेब सीरीज और फ़िल्म के लिए स्क्रिप्ट लिखना चाहते हैं.

रिपोर्ट : सैकत चटर्जी, पलामू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें