12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रंगोली व स्लोगन बना दिये महिला सशक्तीकरण का संदेश

रविवार को सतबरवा के धावाडीह सीएमटीसी में राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया.

मेदिनीनगर. रविवार को सतबरवा के धावाडीह सीएमटीसी में राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया. इस अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम के तहत गोष्ठी एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. उमंग परियोजना के तहत झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी और पीसीआइ इंडिया ने संयुक्त रूप से इस कार्यक्रम का आयोजन किया. मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य सुधा कुमारी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि किशोरियों एवं माताओं को अपने अधिकार के जागरूक होना चाहिए. सरकार महिलाओं की दशा और दिशा में बदलाव लाना चाहती है. इसे लेकर सरकार के द्वारा कई तरह की गतिविधियां एवं योजनाएं संचालित की जा रही है. इसका लाभ लेने के लिए उन्हें स्वयं जागरूक होना होगा. किशोरियों एवं माताओं को उनके हक अधिकार के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. गोष्ठी में पीसीआइ इंडिया की प्रतिनिधि सुमन कुमारी ने उमंग परियोजना के उद्देश्य व कार्यों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि उज्ज्वल भविष्य के लिए लड़कियों को सशक्त बनाना विषय पर इस वर्ष राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि लड़कियों को समान अवसर मिलना चाहिए. जेएसएलपीएस की जिला कार्यक्रम प्रबंधक अनीता केरकेट्टा ने कहा कि सरकार द्वारा घोषित इस वर्ष के विषय पर गंभीरता से विचार करने की आवश्यकता है. उन्होंने किशोरियों को सोशल मीडिया का विवेकपूर्ण उपयोग करने, शिक्षा ग्रहण एवं विवाह से जुड़े निर्णय सोच-समझ कर लेने का सुझाव दिया. नयी संस्कृति सोसाइटी के प्रतिनिधि अजीत पाठक ने राष्ट्रीय बालिका दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि बाल विवाह को रोकने के लिए समाज के लोगों संकल्प लेकर काम करने की जरूरत है. राष्ट्रीय बालिका दिवस पर रंगोली और स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इसमें किशोरियों ने बढ़ चढ़ हिस्सा लिया. मां-बेटी की साझेदारी को उजागर करने के लिए यह प्रतियोगिता कराया गया. प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी को पुरस्कृत कर हौसला बढ़ाया गया. रंगोली में आकांक्षा कुमारी को प्रथम, रेखा कुमारी को द्वितीय और साक्षी कुमारी को तृतीय पुरस्कार दिया गया. इसी तरह स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में आकांक्षा कुमारी को प्रथम, हर्षिता पाठक द्वितीय और सृष्टि सिंह को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ. मौके पर जेएसएलपीएस की जिला कार्यक्रम प्रबंधक, धावादीह मुखिया रिंकी देवी, यूनिसेफ के जिला प्रतिनिधि डॉ तबरेज, सामाजिक कार्यकर्ता चंदा झा, प्रदान के जिला प्रतिनिधि ओमप्रकाश कुमार सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें