सूक्ष्म प्रेक्षकों व मतदानकर्मियों को मिला प्रशिक्षण
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी शशिरंजन के निर्देश के आलोक में 35 सूक्ष्म प्रेक्षकों एवं मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया
मेदिनीनगर. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी शशिरंजन के निर्देश के आलोक में 35 सूक्ष्म प्रेक्षकों एवं मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया. शुक्रवार को प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह डीडीसी रवि आनंद की देखरेख में प्रशिक्षण दिया गया. चतरा लोकसभा पांकी विधानसभा क्षेत्र में मतदान कराने को लेकर यह प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण कोषांग के प्रभारी नोडल सह एलआरडीसी प्यारेलाल ने सूक्ष्म प्रेक्षकों से कहा कि वे मतदान दल के हिस्सा नहीं बल्कि मतदान प्रक्रिया के सूक्ष्म प्रेक्षण के लिए नियुक्त हैं. वे विहित प्रपत्र में मतदान का रिपोर्ट जेनरल आब्जर्वर को सौंपेंगे. दायित्व निर्वहन के दौरान भारत निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन का अक्षरश पालन किया जाना आवश्यक है. प्रशिक्षण के दौरान जिला प्रशिक्षक परशुराम तिवारी ने मौकपोल, सीआरसी करने, स्वीच ऑफ करके रिजल्ट सेक्शन को सील करने,17””””””””सी”””””””” का संधारण व पोलिंग एजेंट को प्रदान करने,एएसडी वोटर्स, दिव्यांग मतदाताओं का मतदान,मतदान के अंत में जरूरत के मुताबिक पर्चियां देकर वोट कराने, मतदान के अंत में सीयू को स्वीच ऑफ करने के पूर्व क्लोज बटन दबाने सहित अन्य तरह के प्रेक्षण के सभी विन्दुओं की विस्तृत जानकारी दी. मास्टर ट्रेनर सुनील कुमार उपाध्याय ने सूक्ष्म प्रेक्षकों को रिपोर्ट करने के सभी 18 विन्दुओं के बारे में विस्तृत प्रशिक्षण दिया. बताया गया कि यदि एक भवन में एक से अधिक मतदान केन्द्र हैं तो वहां एक ही माइक्रो आब्जर्वर के द्वारा प्रेक्षण किया जायेगा.इधर समाहरणालय के ब्लॉक ””””””””ए”””””””” में 70 महिला मतदानकर्मियों को जिला प्रशिक्षक अमरेन्द्र पाठक एवं मास्टर ट्रेनर सुमंत तिवारी ने तृतीय चरण का प्रशिक्षण दिया. हेरिटेज स्कूल में 353 पोलिंग पार्टी को मास्टर ट्रेनरों ने प्रशिक्षण दिया.मौके पर जिला प्रशिक्षक रामानुज प्रसाद एवं अशोक सिंह, प्रधान सहायक रामलखन राम, सौरव कुमार सिन्हा, अजित कुमार ,दिनेश प्रसाद मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है