Loading election data...

पलामू के 22 गांव के 2000 पशुपालकों के लिए वरदान साबित हो रहा बिलासपुर का मिल्क कूलिंग सेंटर

केंद्र से 22 गांव के 2,000 पशुपालक जुड़े हुए हैं. प्रत्येक गांव में दूध संग्रह केंद्र खोला गया है. इसी केंद्र पर पशुपालक दूध जमा करते हैं और उस दूध को दुग्ध शीतक केंद्र तक लाया जाता है. उन्होंने बताया कि जांच व माप के बाद पशुपालकों के मोबाइल पर मैसेज भेजा जाता है. यह पूरी प्रक्रिया पारदर्शी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2022 6:44 AM

झारखंड के सुदूरवर्ती जिला पलामू में दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए झारखंड मिल्क फेडरेशन सक्रियता के साथ काम कर रहा है. इसकी देखरेख में वर्ष 2016 से हैदरनगर प्रखंड के बिलासपुर में दुग्ध शीतक केंद्र संचालित है. संचालक रंजीत सिंह ने बताया कि इस दुग्ध शीतक केंद्र की क्षमता पांच हजार लीटर है. काफी मेहनत के बाद प्रतिदिन पशुपालकों द्वारा पांच हजार लीटर दूध उपलब्ध होता है.

पशुपालकों के अकाउंट में सीधे भेजे जाते हैं पैसे

इस केंद्र से 22 गांव के 2,000 पशुपालक जुड़े हुए हैं. प्रत्येक गांव में दूध संग्रह केंद्र खोला गया है. इसी केंद्र पर पशुपालक दूध जमा करते हैं और उस दूध को दुग्ध शीतक केंद्र तक लाया जाता है. उन्होंने बताया कि जांच व माप के बाद पशुपालकों के मोबाइल पर मैसेज भेजा जाता है. यह पूरी प्रक्रिया पारदर्शी है. किसी भी पशुपालक को केंद्र से किसी तरह की कोई शिकायत नहीं है.

Also Read: पलामू महागिरजाघर में युवा क्रिसमस मिलन समारोह, मांडर विधायक ने कहा- लक्ष्य पर अडिग रहें युवा,देखें तस्वीर
32 लोगों को मिल रहा है रोजगार भी

उन्होंने बताया कि 2000 पशुपालक झारखंड मिल्ड फेडरेशन से जुड़कर अपनी आय में बढ़ोतरी कर रहे हैं. इन पशुपालकों को दूध बेचने के लिए भटकना नहीं पड़ता. उनकी सुविधा के लिए प्रत्येक गांव में दुग्ध संग्रह केंद्र खोला गया है. इस दुग्ध शीतक केंद्र में 32 लोग कार्यरत हैं. इस तरह पशुपालकों की आय वृद्धि के साथ-साथ 32 बेरोजगारों को रोजगार भी मिला है.

दुग्ध शीतक केंद्र खुलने से खुशहाल हुए लोग

दुग्ध शीतक केंद्र खुलने से लोगों के चेहरे पर खुशहाली है. इसका सकारात्मक परिणाम आने के बाद अब हुसैनाबाद इलाके के पशुपालक भी दुग्ध शीतक केंद्र से जुड़ने के लिए उत्साहित हैं. श्री सिंह ने बताया कि इस केंद्र से हुसैनाबाद प्रखंड के कई दूर-दराज के गांवों के पशुपालक जुड़े हुए हैं. उनकी सुविधा को देखते हुए हुसैनाबाद क्षेत्र के टेहटा में एक नया दुग्ध शीतक केंद्र खोलने की तैयारी चल रही है. यह तीन हजार लीटर क्षमता का होगा.

Also Read: Prabhat Khabar Special: नये साल में पलामू टाइगर रिजर्व की सौगात, जंगल के बीच सैलानी गुजार सकेंगे रात
नया केंद्र खुलने से 20 लोगों को मिलेगा रोजगार

उन्होंने बताया कि इस केंद्र के खुलने के बाद जहां दूध उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा, वहीं 20 लोगों को रोजगार भी मिलेगा. दूध मित्र रंजीत सिंह ने बताया कि जनवरी के प्रथम सप्ताह में टेहटा का दुग्ध शीतक केद्र चालू कर दिया जायेगा. पशुपालकों को दूध की कीमत 10 दिन के अंतराल पर उनके खाते में भेजी जाती है. फेडरेशन की देखरेख में पूरा सिस्टम चल रहा है. इस केंद्र में सुपरवाइजर प्रभात मिश्रा प्रॉपराइटर विपुल कुमार सिंह, सहयोगी सुमेश कुमार सिंह के अलावे अन्य लोग रोजगार में योगदान दे रहे हैं.

हैदरनगर (पलामू) से अनुज कुमार की रिपोर्ट

Next Article

Exit mobile version