मेदिनीनगर.
उत्पाद विभाग की टीम ने रविवार को हुसैनाबाद के झरगड़ा बघमनवा टोला में छापामारी कर अवैध मिनी शराब फैक्ट्री का उदभेदन किया है. छापामारी में 59 पेटी शराब व 280 लीटर स्प्रिट बरामद किया गया. इस मामले में मुकेश कुमार, ललन कुमार, राजकुमार व संजीव रजवार को गिरफ्तार किया गया है. उत्पाद अधीक्षक सुधीर कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई की गयी. उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बघमनवा टोला में अवैध शराब बनाने का काम किया जा रहा है. शराब तैयार करने के बाद रॉयल ब्लू, रॉयल क्लासिक, विदेशी शराब व अन्य ब्रांडेड अंग्रेजी शराब का स्टीकर लगाकर उसे बाहर ऊंचे दामों पर बेचा जाता है. छापामारी के क्रम में 180 एमएल का 2832 बोतल शराब बरामद किया गया. वहीं शराब तैयार करने के लिए रखे सात गैलन में 280 लीटर कच्चा स्प्रिट व 36 हजार खाली बोतल जब्त किया गया है. साथ ही शराब बनाने की मशीन, कैप, रैपर सहित अन्य सामग्री भी बरामद किया गया है. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि जब्त शराब व स्प्रिट की बाजार कीमत करीब ढाई लाख है. उन्होंने बताया कि शराब कच्चे मकान में बनाया जाता था. लोकसभा चुनाव को लेकर उत्पाद विभाग की टीम व स्थानीय पुलिस द्वारा लगातार छापामारी की जा रही है.