पाटन. राज्य के वित्त सह संसदीय कार्यमंत्री राधाकृष्ण किशोर के सक्रियता से किसानों के खेतों तक पानी पहुंचने की उम्मीद जगी है. राधाकृष्ण किशोर विधायक बनने के बाद सबसे पहला कदम अमानत बराज को चालू करने की दिशा में अग्रसर हैं. इसे लेकर उन्होंने विधायक चुने जाने के एक सप्ताह के भीतर रांची जाकर सिंचाई विभाग के अधिकारी से मिले थे और अमानत बराज को अविलंब चालू कराने को कहा था. चालू नहीं करने पर आंदोलन करने की चेतावनी भी दी थी. लेकिन इधर जब राधाकृष्ण किशोर राज्य के वित्त सह संसदीय कार्यमंत्री बनाये गये. इसके बाद उन्होंने सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता, विभागीय सचिव, उपायुक्त समेत अन्य पदाधिकारियों के साथ पांकी स्थित अमानत बराज का जायजा लिया. जिससे लोगों की उम्मीदें जगी है. बताया गया कि वन विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र भी मिल गया है. रैयतों को मुआवजा देने के लिए विभाग को 15 फरवरी तक का वक्त भी दिया जा चुका है. इससे किसानों में और भी ज्यादा आशा की उम्मीदें जगी है. इसे लेकर ग्रामीणों में खुशी भी देखी जा रही है. ग्रामीणों ने मंत्री श्री किशोर द्वारा उठाये गये कदम को सराहनीय व किसानों के हित में बताया है. वहीं इसके लिए श्री किशोर के प्रति आभार प्रकट किया है. सुधीर यादव, प्रेमचंद उरांव, परशु उरांव, हरेंद्र उरांव, सुनील उरांव, पचु राम, बसंत प्रसाद, लालबिहारी, जगन, सरयू, कलेश राम, विजय राम समेत अन्य कई लोगों ने आभार प्रकट किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है