पलामू के बाल गृह से नाबालिग हुआ फरार, दो दिन बाद पुलिस को दी गई सूचना, FIR दर्ज
पलामू के प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर में संचालित बाल गृह से एक नाबालिग लड़का फरार हो गया है. घटना आठ जुलाई की है पर पुलिस को बाल गृह से आधिकारिक सूचना 10 जुलाई यानी कि दो दिन बाद दी गई.
पलामू, सैकत चटर्जी. पलामू के प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर में संचालित बाल गृह से एक नाबालिग लड़का फरार हो गया है. घटना आठ जुलाई की बताई जाती है पर पुलिस को बाल गृह से आधिकारिक सूचना 10 जुलाई यानी कि दो दिन बाद दी गई. उसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए मामले की छानबीन में जुट गई है.
जानिए कैसे भागा लड़का ?
बाल गृह से भागने वाला नाबालिक लड़का पहले शौच के बहाने शौचालय गया उसके बाद शौचालय का खिड़की तोड़ा और वहां से भाग गया. जिस तरह से घटना को लड़के ने अंजाम दिया है उससे साफ है कि उसने इसके लिए पूरी तैयारी की होगी. बाल गृह के तरफ से बताया गया कि आठ जुलाई को सुबह सात बजे शौचालय के लिए गया था, शौचालय काफी देर तक बंद रहने पर बाल गृह के कर्मियों ने दरवाजा खटखटाना शुरू किया. लेकिन अंदर से दरवाजा नहीं खुलने पर कर्मचारियों ने बंद दरवाजा को तोड़कर देखा तो शौचालय की खिड़की टूटी हुई थी और नाबालिग भाग गया था.
बाल गृह के अधिकारी और कर्मी भी शक के दायरे में
इस घटना से बाल गृह के अधिकारी और कर्मी भी शक के दायरे में है. पहली बात तो यह कि घटना के दो दिन बाद पुलिस को जानकारी दी गई है. घटना 8 जुलाई की है. 10 जुलाई को मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. इस बीच दो दिन तक लोगों ने अपने स्तर से लड़के को तलाशने की कोशिश की. जब बात नहीं बनी तब पुलिस को बताया गया. दूसरी बात यह भी है कि जब लड़का शौचालय तोड़ा तो उसका आवाज भी कैसे किसी को नही मिली. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर हर संभावित बिंदू पर जांच कर रही है. अभी तक इसकी जानकारी बाल गृह की तरफ से सीडब्ल्यूसी को नहीं दी गई है.
Also Read: पलामू में CRPF जवान ने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को मारी गोली, असम का रहने वाला था प्रांजल
सोनभद्र का है फरार लड़का
सूत्रों के अनुसार फरार लड़का उत्तर प्रदेश के सोनभद्र का रहने वाला है. पिछले माह 19 जून को बच्चे का रेस्क्यू कर उसे बाल गृह लाया गया था.