11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्थर से दबकर नाबालिग मजदूर की मौत

ट्रैक्टर पर पत्थर लोड कर रहा था

नौडीहा बाजार. पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र के मुरुमदाग पंचायत के बचकोमा पहाड़ पर पत्थर से दबकर एक नाबालिग मजदूर की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार बचकोमा पहाड़ में पत्थर तोड़ने का कार्य चल रहा था. नाबालिग मजदूर 13 वर्षीय प्रदीप सिंह ट्रैक्टर पर पत्थर लोड कर रहा था. इसी क्रम में पहाड़ से अचानक पत्थर गिरने से वह दब गया अौर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार प्रदीप सिंह अपने दोस्तों के साथ ट्रैक्टर पर पत्थर लोड करने गया था. इसी क्रम में घटना घटी. मामले को दबाने के लिए ट्रैक्टर मालिक ने शव को मृतक के गांव नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के डगरा पंचायत के साहियार गांव भेज दिया. मृतक प्रदीप घर का इकलौता संतान था. उसके पिता कपिल सिंह की मौत तीन वर्ष पूर्व अोड़िशा में काम करने के दौरान हो गयी थी. प्रदीप छतरपुर थाना के मुरुमदाग़ पंचायत के डडटुटा गांव में नानी के घर में रहता था. यहीं पर रहकर मजदूर व पढ़ाई करता था. वह प्रतिदिन की तरह गुरुवार को भी काम करने गया था. ग्रामीणों का कहना है कि गांव के छोटे बच्चों को पत्थर के कार्य में लगाया जाता है. जिसके कारण हमेशा घटना घटती है. इधर इस संबंध में पूछे जाने पर छतरपुर थाना प्रभारी राजेश रंजन ने बताया कि इस तरह की घटना की जानकारी नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें