बालिका वधू बनने से बची नाबालिग

रेस्क्यू टीम के आने की खबर लगते ही भाग निकला लड़का पक्ष

By Prabhat Khabar News Desk | April 18, 2024 9:39 PM
an image

मेदिनीनगर. गुरुवार को अग्रगति संस्था के प्रयास से एक नाबालिग को बालिका वधू बनने से बचा लिया गया. रेस्क्यू टीम ने नाबालिग को सीडब्ल्यूसी को सौंप दिया. इसके बाद उसे बाल सुधार गृह में रखा गया है. इस संबंध में संस्था की जिला को-अॉर्डिनेटर निक्कू पाठक ने बताया कि गुरुवार को चैनपुर के कुरका गांव में बाल विवाह होने की सूचना मिली थी. इसकी जानकारी तत्काल सीडब्ल्यूसी, डीसीपीओ एवं चैनपुर थाना को दी गयी. इसके बाद रेस्क्यू टीम का गठन किया गया. रेस्क्यू टीम के कुरका गांव पहुंचने की खबर मिलते ही लड़का पक्ष के लोग भाग निकले. टीम ने लड़की एवं उसके माता-पिता से पूछताछ की. बाल विवाह नहीं करने का सुझाव दिया. इसके बाद टीम ने लड़की के परिवार के सदस्यों से अंडर टेकिंग फार्म भरवाया और लड़की को सीडब्ल्यूसी के सुपुर्द कर दिया. पूछताछ के क्रम में लड़की ने बताया कि वह शादी नहीं करना चाहती थी, लेकिन पारिवारिक दबाव डाला जा रहा था. बताया जाता है कि लड़का पक्ष लातेहार जिला का रहनेवाला है और लड़की पक्ष का रिश्तेदार है. निक्कू पाठक ने बताया कि बाल विवाह की रोकथाम के लिए अग्रगति संस्था पूरे जिले में जागरूकता अभियान चला रही है.

Exit mobile version