पलामू जिले के विश्रामपुर में आर्केस्ट्रा की महिला कलाकार के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना हुई है. पीड़िता छत्तीसगढ़ की रहनेवाली है. घटना शनिवार रात की बतायी जाती है. दुष्कर्म के बाद आरोपियों ने पीड़िता को बेहोशी की हालत में विश्रामपुर-पांडू मार्ग में खूंटी सोत नदी के पास सड़क किनारे छोड़ दिया. इसके बाद फरार हो गये. रविवार की सुबह स्थानीय लोगों के सहयोग से पीड़िता को एमएमसीएच भेजा गया. जहां उसका इलाज चल रहा है.उसने शहर के महिला थाना में आवेदन देकर तीन के खिलाफ नामजद प्राथमिकी करायी. महिला थाना पुलिस ने इसकी जानकारी विश्रामपुर पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने इस घटना में शामिल दो आरोपी अजय कुमार उर्फ छक्कू (कुलिया गांव, पांडू थाना) व बिंदेश्वर राम उर्फ दीवाना (उर्सुला गांव, रेहला थाना) को रविवार की रात गिरफ्तार कर लिया. जबकि मुख्य आरोपी आर्केस्ट्रा संचालक शुभम कुमार उर्फ गोलू फरार है. वह विश्रामपुर का रहनेवाला है.
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, विश्रामपुर के आर्केस्ट्रा संचालक शुभम कुमार उर्फ गोलू ने छत्तीसगढ़ से महिला कलाकार को बुलाया था. हैदरनगर के सडेया गांव के संजय यादव के घर में शादी थी. वहीं आर्केस्ट्रा होना था. लेकिन बारिश के कारण कार्यक्रम स्थगित हो गया. इस कारण आर्केस्ट्रा के सदस्य व महिला कलाकार विश्रामपुर लौट रहे थे. इसी दौरान आरोपियों ने रास्ते में शराब पी और महिला कलाकार को भी नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर दिया. इसके बाद आर्केस्ट्रा संचालक शुभम उक्त दो साथियों के साथ महिला कलाकार को अपने किराये के मकान में ले गया. वहां उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. फिर अल सुबह उसे बेहोशी की हालत में सड़क किनारे छोड़ दिया. इस मामले में विश्रामपुर के सब इंस्पेक्टर प्रदीप शर्मा ने बताया कि पीड़िता ने घटना की शिकायत मेदिनीनगर में की है. उसने तीन लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है.