गायब नाबालिग बरामद, युवक गिरफ्तार
नाबालिग 16 अप्रैल से ही गायब थी. लेकिन उसके माता-पिता की तबीयत खराब रहने के कारण थाना को सूचना नहीं दी गयी थी.
मेदिनीनगर.
शहर थाना क्षेत्र के रांची रोड रेड़मा इलाके की रहने वाली एक नाबालिग को शहर थाना पुलिस ने चैनपुर के रवि कुमार के घर से बरामद कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने रवि कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने बताया कि नाबालिग 16 अप्रैल से ही गायब थी. लेकिन उसके माता-पिता की तबीयत खराब रहने के कारण थाना को सूचना नहीं दी गयी थी. 22 मई को नाबालिग के माता-पिता ने शहर थाना में बेटी के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जिसके बाद पुलिस ने 24 घंटे के अंदर नाबालिग को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.31 दोपहिया वाहनों का कटा चालान
मेदिनीनगर.
गुरुवार को छहमुहान चौक, कचहरी चौक व रेड़मा चौक पर दोपहिया वाहनों की जांच की गयी. जांच के दौरान बिना लाइसेंस व हेलमेट पहने दोपहिया वाहन चलाने वाले तथा ट्रिपल लोड लोगों को पकड़ा गया. इस दौरान वाहनों के कागजात की जांच की गयी. कागजात व अन्य त्रुटि पाये जाने पर 31 दोपहिया वाहनों को पकड़कर शहर थाना को सौंप दिया गया. जहां वाहनों का चालान काटकर जिला परिवहन कार्यालय भेज दिया गया है. ट्रैफिक प्रभारी समाल अहमद ने कहा कि दोपहिया वाहन चालक हेलमेट पहनकर गाड़ी चलायें. अपने साथ ड्राइविंग लाइसेंस के साथ वाहन के सभी कागजात रखें. ताकि जांच के दौरान कागजात मांगे जाने पर किसी तरह की परेशानी से बच सकें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है