14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विजय जुलूस में विधायक आलोक चौरसिया ने जताया का जनता का आभार

विधानसभा चुनाव में डालटनगंज विस क्षेत्र से तीसरी बार निर्वाचित होने के बाद आलोक कुमार चौरसिया के समर्थकों ने रविवार को विजय जुलूस निकाला.

मेदिनीनगर. विधानसभा चुनाव में डालटनगंज विस क्षेत्र से तीसरी बार निर्वाचित होने के बाद आलोक कुमार चौरसिया के समर्थकों ने रविवार को विजय जुलूस निकाला. विधायक के पैतृक गांव मझिगांवा से विजय जुलूस शुरू हुआ. बाजे-गाजे के साथ निकले विजय जुलूस में काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व समर्थक शामिल थे. सुसज्जित वाहन पर सवार होकर विधायक आलोक चौरसिया ने जुलूस के दौरान आम नागरिकों का अभिवादन किया. इस दौरान उन्होंने चुनाव में आशीर्वाद देकर जीत दिलाने के लिए जनता के प्रति आभार जताया. उन्होंने कहा कि चुनाव में जो जीत हासिल हुई है, वह क्षेत्र की जनता की है. जिस उम्मीद के साथ जनता ने उन पर भरोसा कर सेवा करने का अवसर दिया है, उस पर वह पूरी तरह खरा उतरेंगे. पिछले 10 वर्षों के कार्यकाल में उनके द्वारा जनहित में कई उल्लेखनीय कार्य किये गये हैं. जनता ने उनकी सेवा से प्रसन्न होकर अपना आशीर्वाद दिया. जनता के विश्वास से ही उन्हें चुनाव में तीसरी बार जीत हासिल हुई है. जनता के इस उपकार को वह आजीवन नहीं भूल सकते. उन्होंने कहा कि चुनाव में डालटनगंज विस क्षेत्र के गरीब-गुरबों ने एकजुट होकर भाजपा के पक्ष में मतदान किया है. उन्होंने कहा कि व्यवसायियों की सुरक्षा व क्षेत्र का विकास करना उनकी प्राथमिकता है. जुलूस के दौरान कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर जीत का जश्न मनाया. विधायक श्री चौरसिया ने कई मंदिरों में पूजा अर्चना की. शाहपुर में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. विजय जुलूस शाहपुर होते हुए मेदिनीनगर शहरी क्षेत्र के प्रमुख मार्गों, बाजार क्षेत्र में भ्रमण किया. इस दौरान पटाखे छोड़े गये और मिठाइयां बांटी गयी. विजय जुलूस में चैनपुर, रामगढ़, मेदिनीनगर ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता व समर्थक काफी संख्या में शामिल थे. विधायक श्री चौरसिया को तीसरी बार जीत हासिल होने पर उनके समर्थकों व भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है. मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष अमित तिवारी, वरीय नेता श्याम नारायण दुबे, जिप सदस्य रामलव प्रसाद, शिव कुमार मिश्रा, भीष्म चौरसिया, रंजीत कुमार मिश्रा, निलेशचंद्रा, किशोर पांडेय, अमलेश चौरसिया, दिनेश यादव, संटू चौरसिया सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें