विधायक शशिभूषण मेहता ने जताया लोगों का आभार

पांकी विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित विधायक कुशवाहा डॉ शशिभूषण मेहता के समर्थन में रविवार को विजय जुलूस निकला गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 9:05 PM

मेदिनीनगर. पांकी विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित विधायक कुशवाहा डॉ शशिभूषण मेहता के समर्थन में रविवार को विजय जुलूस निकला गया. नीलांबर पीतांबरपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित मौर्या फार्म हाउस से बाजे-गाजे के साथ विजय जुलूस निकला. इसमें विधायक कुशवाहा डॉ शशिभूषण मेहता शामिल हुए और लेस्लीगंज स्थित महावीर मंदिर व काली मंदिर में पूजा-अर्चना की. सुसज्जित वाहन पर सवार होकर विधायक श्री मेहता ने जुलूस के साथ क्षेत्र भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की जनता का अभिवादन करते हुए चुनाव में दूसरी बार जीत दिलाने के लिए आभार जताया. उन्होंने कहा कि उनके पांच वर्षों के कार्यकाल में क्षेत्र के विकास के लिए कई उल्लेखनीय कार्य किया गया है. विकास कार्य से प्रभावित होकर जनता ने उन्हें पुन: अपना जनप्रतिनिधि के रूप में चुना और सेवा करने का अवसर दिया. जनता के आशा, अपेक्षा व आकांक्षा के अनुरूप काम करते हुए उनके विश्वास पर खरा उतरेंगे. उन्होंने कहा कि जन समस्याओं का समाधान कर क्षेत्र का समुचित विकास करना ही उनकी प्राथमिकता है. पांकी विस क्षेत्र में शांति व भाईचारा का वातावरण कायम रहे, इसके लिए वह सक्रिय रहेंगे. विजय जुलूस लेस्लगंज बाजार क्षेत्र होते हुए गांधी चौक, ढेला चौक, हरसैन मोड़, सगालिम, तरहसी, पदमा, मनातू पहुंचा. भाजपा विधायक श्री मेहता की जीत को लेकर कार्यकर्ता व समर्थक काफी उत्साहित थे. कार्यकर्ताओं ने विधायक श्री मेहता को माला पहनाकर कई जगहों पर स्वागत किया. जुलूस में समाजसेवी रामदास साहु, राजकमल वर्मा, दयानंद सिंह, अनिल साहु, निर्मल मेहता, मंदीप मेहता, अधिवक्ता लाला प्रसाद यादव, चंदन सिंह, वशिष्ठ सिंह, कमेश यादव, प्रमुख सुनील पासवान, उदेश यादव, मंडल अध्यक्ष अंतु यादव, तरहसी मंडल अध्यक्ष अजीत प्रसाद गुप्ता, अनिल सिंह, गोपाल साव, बिगू साहु, प्रवीण कुमार, पिंटू यादव, मनातू जिला पार्षद प्रदीप भुईयां, राजगोविंद सिंह आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version