विधायक ने संवेदक को ब्लैक लिस्टेड कराने की दी चेतावनी
सड़क के एक वर्ष में ही उखड़ने पर विधायक ने जतायी नाराजगी. ग्रामीणों की शिकायत पर जांच करने पहुंचे थे.
नीलांबर-पीतांबरपुर. मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत प्रखंड के कुंदरी में मुंशी मोची के घर से मुरुबार पिच रोड तक 1.2 किलोमीटर बनी सड़क में एक वर्ष में ही दरार आने व उखड़ने पर विधायक डॉ शशिभूषण मेहता ने नाराजगी जतायी है. ग्रामीणों की शिकायत पर विधायक स्वयं सड़क की जांच करने पहुंचे थे. सड़क की हालत देख उन्होंने वहीं से कार्यपालक अभियंता से दूरभाष पर बात की और सड़क को उखाड़ कर फिर से बनाने को कहा. विधायक ने कहा कि पांकी विधानसभा में अगर किसी संवेदक को काम करना है, तो वह पहले सुनिश्चित कर लें कि कार्य सही तरीके करना है. क्योंकि गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा. लोकसभा चुनाव के बाद इस मामले को सदन में उठाया जायेगा. जो भी सड़क या विकास योजना में गड़बड़ी पायी गयी है, उसे ठीक करने की मांग की जायेगी. वहीं ऐसे संवेदक को ब्लैक लिस्टेड करने के लिए विभाग को लिखा जायेगा. इस संदर्भ में पथ निर्माण के कार्यपालक अभियंता विशाल खलखो ने बताया कि पथ की भार सहने की क्षमता आठ टन है, लेकिन इस पथ पर क्रशर प्लांट होने के चलते भारी वाहनों का आवागमन होता है. जिससे पथ क्षतिग्रस्त हो गया है. संवेदक को एक सप्ताह के भीतर कनीय अभियंता की निगरानी में पथ की मरम्मत करने का निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है