सतबरवा प्रखंड की सभी पंचायत में मनाया गया मनरेगा दिवस
मजदूरों को अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराने के संकल्प के साथ प्रखंड क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायत में मनरेगा दिवस मनाया गया.
सतबरवा. महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत मजदूरों को अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराने के संकल्प के साथ प्रखंड क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायत में मनरेगा दिवस मनाया गया. कार्यक्रम के तहत बकोरिया पंचायत सचिवालय में झारखंड नरेगा वाच राज्य संयोजक जेम्स हेरेंज पलामू डीआरपी अर्सिता कुजूर, मिथिलेश कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे. जेम्स हेरेंज ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने ग्राम स्वराज का सपना देखा था, ताकि गांव के लोगों को रोजगार उपलब्ध हो सके. जब गांव समृद्ध होगा, तभी देश का विकास संभव है. उन्होंने कहा कि गांव के मजदूरों को रोजगार उपलब्ध करने के लिए तत्कालीन सरकार ने 2005 में मनरेगा अधिनियम को पारित किया था. मगर मजदूरों को अधिनियम के बारे में अधिक जानकारी नहीं होने के कारण योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा. उन्होंने कहा कि सतबरवा समेत पलामू जिले में नरेगा सहायता केंद्र खोला गया है, ताकि मजदूरों को अधिक से अधिक जानकारी दी जा सके. सतबरवा नरेगा सहायता केंद्र के मनोज कुमार ने बताया कि मनरेगा आयुक्त के आदेश पर सप्ताह भर मनरेगा दिवस मनाया जाएगा, जिसके तहत पंचायत सचिवालय में मनरेगा से संबंधित मामलों का निष्पादन किया जायेगा. इस दौरान 40 मजदूरों ने मनरेगा से संबंधित आवेदन दिया है. मौके पर रोजगार सेवक नीतू प्रिया, पूर्णिमा सिंह समेत कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है