Loading election data...

मनरेगा घोटाले में पलामू की मुखिया गिरफ्तार, ऐसा हुआ मामले का खुलासा

मनरेगा घोटाले में पलामू की मुखिया गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | January 25, 2021 12:13 PM

jharkhand news, palamu news, mnrega scam in palamu पलामू : मनरेगा से जुड़ी 24 योजनाओं की राशि गबन मामले में पथरा पंचायत की मुखिया ललिता देवी को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं कनीय अभियंता समेत 12 अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है. इस मामले में हुसैनाबाद के बीडीओ एनामुएल जयबिरस लकड़ा ने दो जनवरी को उक्त लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी करायी थी.

जानकारी के अनुसार, पथरा पंचायत के ग्रामीणों ने मनरेगा आयुक्त को व्हाट्सएेप मैसेज भेज कर मनरेगा योजना के तहत संचालित 24 योजनाओं (21 सिंचाई कूप निर्माण और तीन मिट्टी-मोरम पथ निर्माण) में बड़े पैमाने पर सरकारी राशि के गबन की शिकायत की थी. शिकायत की जांच के लिए डीडीसी ने एसडीओ कमलेश्वर नारायण के नेतृत्व में ऑडिट टीम गठित की.

ऑडिट टीम ने पथरा पंचायत में कैंप कर उक्त योजनाओं की छानबीन की, जिसमें घोटाला उजागर हुआ. इसके बाद एसडीओ ने 27 नवंबर 2020 को योजनाओं से संबंधित लोगों से स्पष्टीकरण मांगा. किसी ने भी संतोषजनक जवाब नहीं दिया. इस पर हुसैनाबाद बीडीओ ने उक्त योजनाओं से संबंधित सभी लोगों से राशि वसूलने के लिए प्राथमिकी दर्ज करायी.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version