पलामू में मॉब लिंचिंग का मामला आया सामने, जांच में जुटी पुलिस
पलामू के नीलांबर पीतांबर पुर (लेस्लीगंज) थाना क्षेत्र के करमा गांव में एक युवक को ग्रामीणों ने पेड़ से लटका कर पीटा. इसका वीडियो बुधवार को वायरल होने के बाद मामला प्रकाश में आया है.
पलामू : पलामू के नीलांबर पीतांबर पुर (लेस्लीगंज) थाना क्षेत्र के करमा गांव में एक युवक को ग्रामीणों ने पेड़ से लटका कर पीटा. इसका वीडियो बुधवार को वायरल होने के बाद मामला प्रकाश में आया है .पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है .
बताया जा रहा है युवक के साथ पिटाई करने वाले लोगों ने उस पर एक युवती के साथ छेड़खानी करने का आरोप लगाया है .युवक सतबरवा थाना क्षेत्र के झाबर गांव का रहने वाला बताया गया है. आरोप है कि झाबर के युवक का करमा के एक युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है अक्सर वह युवक युवती से मिलने गांव जाता था .गांववालों की उसपर नजर थी .
बताया जाता है दो दिन पहले जब वह मिलने गया तो ग्रामीणों ने उसे पकड़ा,प हले पीटा, फिर पेड से लटका कर पीटा. इस मामले में लेस्लीगंज पुलिस का कहना है कि अभी तक इस मामले में कोई लिखित शिकायत नहीं मिला है .जो वीडियो वायरल हुआ है उसकी सत्यता जांच करते हुए पुलिस मामले की जांच में जुटी है .जो दोषी होंगे, उन पर कार्रवाई होगी