बंटोगे तो कटोगे की भाषा साधु-संतों की नहीं, बल्कि आतंकवादियों की : खरगे

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में नफरत की आग फैला कर लोगों को आपस में लड़ाने की साजिश कर रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | November 11, 2024 8:31 PM
an image

मेदिनीनगर/छतरपुर. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में नफरत की आग फैला कर लोगों को आपस में लड़ाने की साजिश कर रहे हैं. इस कारण सामाजिक समरसता प्रभावित हो रही है. सत्ता हासिल करने के लिए भाजपा इस तरह के हथकंडे अपना रही है. महाराष्ट्र व झारखंड में विधानसभा चुनाव हो रहा है. चुनावी सभा में प्रधानमंत्री सहित भाजपा के स्टार प्रचारकों के एजेेंडे में विकास का मुद्दा नहीं है. भाजपा के नेता विकास के मुद्दे पर बात नहीं करते. उनकी जुबान पर हिंदू – मुस्लिम की बात रहती है. भाजपा का यह प्रयास रहा है कि हर तरह के हथकंडे अपना कर सत्ता हासिल किया जाये. लेकिन देश की जनता अब समझदार व सजग हो गयी है. किसी के बहकावे में आकर गुमराह नहीं होगी. राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री खरगे सोमवार को छतरपुर के हाई स्कूल के मैदान में आयोजित चुनावी जनसभा में बोल रहे थे. उन्होंने झारखंड में इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने के लिए छतरपुर विस क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी राधाकृष्ण किशोर के पक्ष में मतदान कर जीत दिलाने की अपील की. उन्होंने झारखंड के विकास में इंडिया गठबंधन सरकार की भूमिका की सराहना की. राज्य की जनता के हितों के लिए सरकार के द्वारा किये गये कामकाज के बारे में बताया. कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड के विकास के लिए बेहतर काम हुआ है. महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देते हुए झारखंड सरकार ने मंईयां सम्मान योजना सहित अन्य कल्याणकारी योजनाएं संचालित की है. जिसका लाभ जरूरतमंद लोगों को सहज रूप से मिल रहा है. चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा पांच सौ रुपये में सिलिंडर देने की बात कह कर जनता को गुमराह कर रही है. केंद्र में भाजपा की सरकार बनने के बाद गैस सिलिंडर का दाम 1200 रुपये तक पहुंच गया था. अब जनता को लालच देकर भाजपा चुनाव जीतना चाहती है. उन्होंने यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के बयानों पर कड़ी प्रतिक्रिया दी. कहा कि बंटोगे तो कटोगे की भाषा साधु संत की नहीं, बल्कि आतंकवादियों की है. कांग्रेस ने देश को आजाद कराने और राष्ट्र के विकास में महत्वपूर्ण भागीदारी निभायी है. भारत का संविधान बाबा साहब व पंडित जवाहर लाल नेहरू का है. संविधान को बदलने नहीं दिया जायेगा. कांग्रेस ने देश के लिए हमेशा बलिदान दिया है. उन्होंने गांधी परिवार का उल्लेख करते हुए कहा कि सोनिया गांधी त्याग की मूर्ति है और उन्हें देश के असीम प्यार है. कांग्रेस प्रत्याशी राधा कृष्ण किशोर ने कहा कि छतरपुर विस क्षेत्र की जनता कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने के लिए मन बना चुकी है. झारखंड में पुन: इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी. मौके पर प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर, प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, औरंगाबाद विधायक आनंद शंकर सिंह, प्रभारी बीके हरी प्रसाद, प्रणव झा, पलामू जिलाध्यक्ष जैश रंजन पाठक उर्फ बिट्टू पाठक सहित काफी संख्या में कांग्रेस व झामुमो के कार्यकर्ता व नेता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version