Loading election data...

छर्री के डस्ट से नाला की सतह की ढलाई, विरोध

स्थानीय लोगों ने निगम के सहायक अभियंता व कनीय अभियंता को दी मामले की जानकारी

By Prabhat Khabar News Desk | May 14, 2024 9:26 PM

मेदिनीनगर. नगर निगम प्रशासन द्वारा शहर के वार्ड नंबर दो में अघोर आश्रम रोड, पंचवटी नगर व बैंक कॉलोनी में 85 लाख की लागत से पीसीसी सड़क व नाला का निर्माण कराया जा रहा है. स्थानीय लोगों ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए स्टीमेट के अनुसार काम नहीं करने का आरोप लगाया है. लोगों का कहना है कि संवेदक द्वारा नाला निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया है, लेकिन ईंट की सोलिंग किये बिना ही छर्री के डस्ट से नाला की सतह की ढलाई कर दी गयी. स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया, लेकिन संवेदक ने उनकी बात नहीं सुनी. तब लोगों ने निगम के सहायक अभियंता व कनीय अभियंता को मामले की जानकारी दी. लोगों का कहना है कि संवेदक बालू नहीं मिलने की बात कहकर छर्री के डस्ट से ढलाई करा रहा है, जो जो स्टीमेट के अनुरूप नहीं है. मंगलवार को अघोर आश्रम रोड के डॉ धनंजय पांडेय की गली में नाला निर्माण का कार्य हो रहा था. आसपास के लोगों ने इस तरह के घटिया निर्माण का विरोध किया. जिसके बाद संवेदक ने ईंट सोलिंग कराने के बाद बालू का उपयोग कर ढलाई कार्य कराने का आश्वासन दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version