ट्रेलर की चपेट में आने से मोपेड सवार की मौत, सड़क जाम
मसिहानी गांव के पास एनएच-98 बाइपास फोरलेन पर हादसा
छतरपुर. थाना क्षेत्र के मसिहानी गांव के पास एनएच-98 बाइपास फोरलेन सड़क पर ट्रेलर की चपेट में आने से मोपेड सवार की मौत हो गयी. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने एनएच को करीब दो घंटे तक जाम रखा. घटना मंगलवार की सुबह करीब नौ बजे की है. सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी राजेश रंजन घटनास्थल पर पहुंचे. लोगों को समझा कर जाम हटवाया. इसके बाद करीब 11 बजे से आवागमन शुरू हो सका. जानकारी के अनुसार मसिहानी के उरांव टोला का बिजेंद्र उरांव (पिता स्व जगरनाथ उरांव) मोपेड (जेएच03एजे-8401) से छतरपुर से घर लौट रहा था. इसी क्रम में फोरलेन सड़क पार करने के दौरान मेदिनीनगर की ओर से आ रहे छर्री लदे ट्रेलर (सीजी15इसी-8903) की चपेट में आ गया. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रेलर का चालक मोपेड सवार को बचाने के क्रम में डिवाइडर में लगे सेंसर और बोर्ड को तोड़ते हुए दाहिनी लेन में चला गया अौर ट्रॉली पलट गयी. इस कारण छर्री सड़क पर बिखर गया. बिजेंद्र को ट्रॉली से सिर में गंभीर चोट लगने के कारण मौत हो गयी. अंडर पास बनाने की मांग : सड़क जाम के दौरान लोग मसिहानी जाने वाले क्रॉसिंग पर अंडर पास बनाने की मांग कर रहे थे. उनका कहना था कि फोरलेन सड़क जानलेवा बन गयी है. अंडरपास नहीं बनाये जाने से अब तक दर्जनों लोगों की मौत सड़क दुर्घटना में हो चुकी है. फोरलेन सड़क बनाने के दौरान ग्रामीणों ने अंडर पास बनाने की मांग को लेकर एनएचएआइ व प्रशासनिक अधिकारी को मांग पत्र भी सौंपा था. जाम के दौरान लोगों ने घटनास्थल के पास अंडर पास बनाने, मृतक के परिजन को 10 लाख मुआवजा व एक सदस्य को एनएचएआइ में नौकरी दिलाने सहित अन्य मांगों को लेकर मांग पत्र सौंपा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है