एंबुलेंस के धक्के से मोपेड सवार की मौत, ढाई घंटे एनएच जाम

मेदिनीनगर-औरंगाबाद मुख्य पथ (एनएच 139) में दुबटिया मोड़ के समीप हादसा

By Prabhat Khabar News Desk | June 17, 2024 9:14 PM

हरिहरगंज. मेदिनीनगर-औरंगाबाद मुख्य पथ (एनएच 139) पर दुबटिया मोड़ के समीप एंबुलेंस के धक्के से मोपेड सवार केश्वर साव (65 वर्ष) की मौत हो गयी. वह हरिहरगंज से धान का बीज खरीदकर घर लौट रहे थे. घटना सोमवार की सुबह करीब नौ बजे की है. केश्वर साव पिपरा थाना क्षेत्र के होल्या गांव के रहने वाले थे. घटना की सूचना मिलने पर उनके परिजन व आसपास के लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर एनएच को जाम कर दिया. इधर, घटना की जानकारी मिलने पर हरिहरगंज व पिपरा थाना के पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. आक्रोशित लोगों को समझाया. सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा दिलाने का आश्वासन देकर करीब ढाई घंटे बाद जाम हटवाया. जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गयी थी. जाम हटने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद भेजा. धक्का मारने वाले एंबुलेंस की पहचान की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version