पलामू प्रमंडल में कांग्रेस में 60 से ज्यादा दावेदार, सीट हैं नौ
स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्यों ने कार्यकर्ताओं के साथ की रायशुमारी
रांची/मेदिनीनगर. पलामू प्रमंडल से विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस में आपाधापी है. इस प्रमंडल से पार्टी में 60 से ज्यादा नेताओं ने दावेदारी की है. गुरुवार को कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी डालटनगंज पहुंची. स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन गिरिश चोड़ानकर, सदस्य प्रकाश जोशी व पूनम पासवान ने विधानसभा चुनाव की उम्मीदवारी के लिए कांग्रेसी नेताओं के साथ रायशुमारी की. नेताओं से अलग-अलग सीट पर राय मांगे गये. जिलाध्यक्षों द्वारा भेजी गयी सूची पर चर्चा हुई. स्क्रीनिंग कमेटी ने एक-एक सीट पर पार्टी की स्थिति पर चर्चा की. स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन गिरिश ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर गंभीर है. चुनाव में उम्मीदवारी पेश करने वाले कांग्रेसी नेताओं को परेशानी न हो इसे लेकर स्थानीय स्तर पर रायशुमारी की जा रही है. चुनाव के लिए दावेदारी पेश करने वाले पार्टी के नेताओं के आवेदन व बायोडाटा के साथ उनके साथ की गयी बातचीत का रिपोर्ट तैयार कर पार्टी नेतृत्व को सौंपी जायेगी. उन्होंने बताया कि में प्रमंडल के सभी नौ विधानसभा सीट से करीब 60 अधिक कांग्रेसी नेताओं ने अपनी दावेदारी पेश की. स्क्रीनिंग कमेटी के समक्ष अपना बायोडाटा पेश किया. कमेटी के चेयरमैन ने दावेदारी पेश करने वाले नेताओं से यह जानना चाहा कि पार्टी आखिर आपको टिकट क्यों देगी. दावेदारी पेश करने वाले नेताओं ने पार्टी हित में किये गये कार्यों की जानकारी दी. लातेहार, मनिका, गढ़वा, भवनाथपुर, विश्रामपुर, डालटनगंज, छतरपुर, पांकी व हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र के दावेदारों के साथ रायशुमारी हुई. इस दौरान पार्टी के नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है