15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिवेशन में शामिल होंगें पांच सौ से अधिक कार्यकर्ता

जेपी जनता दल का राष्ट्रीय अधिवेेशन रांची में

मेदिनीनगर. जयप्रकाश जनता दल की बैठक आबादगंज स्थित कार्यालय में हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष हेमंत दास ने की. राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राकेश वर्मा व राष्ट्रीय महासचिव श्याम बिहारी राय मुख्य रूप से मौजूद थे. बैठक में सात सितंबर को रांची के पुराने विधानसभा भवन में आयोजित पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन को लेकर विमर्श किया गया. राकेश वर्मा ने अधिवेशन को लेकर तैयारी की समीक्षा की. कई दिशा निर्देश दिये. कहा कि झारखंड में पार्टी का यह पहला राष्ट्रीय अधिवेशन है. इसमें अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं व नेताओं को भाग लेना चाहिए. यह अधिवेशन इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि झारखंड में विधानसभा का चुनाव होना है. श्याम बिहारी राय ने बताया कि अधिवेशन में सांगठनिक व केंद्र एवं राज्य की दशा-दिशा पर चर्चा होगी. साथ ही विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी रणनीति तैयार करेगी. जिलाध्यक्ष ने बताया कि अधिवेशन में पलामू से पांच सौ से अधिक कार्यकर्ता ट्रेन, बस व चार पहिया वाहन से रांची पहुंचेंगे. मौके पर नरेंद्र दुबे, राजीव द्विवेदी, पंकज लोचन, राकेश सिन्हा, सुदर्शन राम, शिवशंकर अकेला, सुरेश साहू, गीता पासवान, अखिलेश चौधरी, नीलम यादव, सुरेंद्र ठाकुर, सिकंदर चौधरी, डॉ सुमंत सिन्हा, सुरेश यादव, उपेंद्र कुमार दीपक सहित कार्यकर्ता मौजूद थे.

कमजोर बूथ पर विशेष ध्यान देने का निर्देश

मेदिनीनगर. भाजपा ग्रामीण मंडल कार्यसमिति की बैठक बुधवार को जिला कार्यालय में हुई. अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष अजय सिंह ने की. संचालन महामंत्री अनिल कुमार सिन्हा ने किया. डालटनगंज विधानसभा के प्रभारी रघुराज पांडेय ने कहा कि सभी बूथों पर ध्यान केंद्रित रहना चाहिए. जिस बूथ पर कमजोर हैं, वहां पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. हर बूथ पर भारतीय जनता पार्टी अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए कमर कस चुकी है. जिला उपाध्यक्ष सह ग्रामीण के मंडल प्रभारी अभिमन्यु तिवारी ने कहा कि मंडल और बूथ स्तरीय कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ हैं. पार्टी ने जो जिम्मेवारी दी है, उसे ईमानदारी पूर्वक निभायें. भाजयुमो प्रदेश मंत्री विश्वजीत पाठक ने कहा कि विधानसभा चुनाव में प्रत्येक बूथ जीतकर भाजपा का परचम लहराना है. राज्य में भाजपा की सरकार बनानी है. किसान मोर्चा के कार्यक्रम समन्वयक जितेंद्र तिवारी ने कहा कि कार्यकर्ता निष्ठा से लगकर झारखंड की अस्मिता को बचाने का कार्य करेंगे. मौके पर डॉ प्रेमजीत कुमार सिंह, सुनील पांडेय, छोटू सिंह, नित्यानंद तिवारी, सुनील तिवारी, वार्ड पार्षद रोशन गुप्ता, शुभम तिवारी, मनदीप, संगीता कुमारी, सुमन सिंह, आशीष कुमार सिंह, प्रधान कुमार, प्रभात तिवारी, रंजीत चंद्रवंशी, दीपक सहित कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें