झारखंड में माटी-रोटी- बेटी सुरक्षित नहीं : योगी आदित्य नाथ

झारखंड की शासन व्यवस्था लचर है. इस कारण यहां की माटी-रोटी- बेटी सुरक्षित नहीं है. माफियाओं ने इस धरती को कब्जे में कर रखा है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 11, 2024 8:34 PM
an image

मेदिनीनगर/ हुसैनाबाद/ पांकी. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री व भाजपा के स्टार प्रचारक योगी आदित्य नाथ ने सोमवार को पलामू जिले के मेदिनीनगर की हाउसिंग कालोनी, हुसैनाबाद के कर्पूरी मैदान व पांकी के सिंचाई विभाग मैदान में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने डालटनगंज के भाजपा प्रत्याशी आलोक कुमार चौरसिया, हुसैनाबाद विस के भाजपा प्रत्याशी कमलेश कुमार सिंह व पांकी विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी कुशवाहा डॉ शशिभूषण मेहता के पक्ष में मतदान करने की अपील लोगों से की. योगी आदित्य नाथ ने कहा कि झारखंड वीरों की भूमि है. भगवान बिरसा मुंडा, सिदो-कान्हू, नीलांबर-पीतांबर, राजा मेदिनीराय आदि अनगिनत वीरों ने इस धरती को अपने लहू से सींचा है. लेकिन झामुमो-कांग्रेस-राजद गठबंधन की सरकार ने पिछले पांच वर्षों में राज्य को लूटने का काम किया है, जो जगजाहिर है. उन्होंने कहा कि झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह व उमंग है. खास कर युवा उत्साहित होकर चुनाव प्रचार में लगे हैं. उनकी एक ही सोच है कि राज्य की भ्रष्ट इंडिया गठबंधन सरकार को उखाड़ फेंका जाये. महिलाओं एवं युवाओं ने इंडिया गठबंधन के षड्यंत्रों को विफल करने के लिए मन बना लिया है. झारखंड की जनता ने यह तय कर लिया है कि न सहेंगे, न कहेंगे बल्कि झारखंड की भ्रष्ट्र सरकार को बदलेंगे. पीएम के नेतृत्व में हमारा देश एक भारत, श्रेष्ठ भारत बनने की दिशा में अग्रसर है. वहीं देश के सभी तबके को विकास योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है. ताकि देश आत्मनिर्भर बन सके. उन्होंने कहा कि झारखंड की शासन व्यवस्था लचर है. इस कारण यहां की माटी-रोटी- बेटी सुरक्षित नहीं है. माफियाओं ने इस धरती को कब्जे में कर रखा है. लव जिहाद के कारण बेटियां असुरक्षित हैं. घुसपैठियों को छूट है. इन सबों पर भाजपा ही नकेल कसने का काम करेगी. उन्होंने कहा कि यूपी के माफियाओं को जहन्नुम का रास्ता दिखा दिया गया है. उन्होंने कहा लव जिहाद के माध्यम से बेटियों को धोखा देनेवालों के लिए हर चौराहे पर यमराज खड़े मिलेंगे, जो जहन्नुम का टिकट काटेंगे. उन्होंने कहा कि यह चुनाव झारखंड की अस्मिता का है. झारखंड में भाजपा की सरकार बनेगी. प्रदेश व केंद्र की सरकार मिल कर झारखंड की असली पहचान के लिए कार्य करेगी. उन्होंने कहा कि आज नया भारत गढ़ा जा रहा है, जिसमें सुरक्षा, समृद्ध सुशासन शामिल है. जब केंद्र में कांग्रेस-राजद-झामुमो की सरकार थी, तब पाकिस्तान, चीन सीमा के अंदर बेखौफ घुसते थे. हमलोग संसद में आवाज उठाते थे, तब सरकार कहती थी कि कुछ बोलेंगे तो संबंध खराब होगा. लेकिन आज नया भारत मे एयर व सर्जिकल स्ट्राइक के माध्यम से हमारी सेना उनके घर घुस कर आतंकियों को मार गिराती है. उन्होंने आह्वान करते हुए कहा कि 13 नवंबर को भाजपा का चुनाव चिह्न कमल फूल छाप पर बटन दबा कर भाजपा प्रत्याशियों की जीत दिलायें. प्रदेश व केंद्र की भाजपा सरकार आपसी समन्वय से राज्य को समृद्धि के पथ पर लाने का कार्य करेगी. मौके पर हुसैनाबाद की सभा में प्रत्याशी कमलेश कुमार सिंह, महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री कृपा शंकर सिंह, ओड़िशा के सांसद रविंद्र नारायण, अशोक सिंह, पांकी की सभा में भाजपा प्रत्याशी कुशवाहा डॉ शशिभूषण मेहता, जिलाध्यक्ष अमित कुमार तिवारी, अधिवक्ता लाला प्रसाद यादव, डॉ प्रेमजीत सिंह, मेदिनीनगर की सभा में भाजपा प्रत्याशी आलोक कुमार चौरसिया, जिला महामंत्री ज्योति पांडेय, युवा मोरचा के जिलाध्यक्ष विपुल गुप्ता, रामलव चौरसिया सहित काफी संख्या में भाजपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version