हुसैनाबाद. हुसैनाबाद अनुमंडल के देवरी ओपी क्षेत्र के बलि बिगहा गांव में करंट की चपेट में आने से मां-बेटे की मौत हो गयी. घटना गुरुवार रात करीब 9:30 बजे की बतायी जाती है. जानकारी के अनुसार बलि बिगहा गांव के ओमप्रकाश कुमार की पत्नी किरण कुमारी (21 वर्ष) घर में पंखा चलाकर सोयी हुई थी. इसी क्रम में नंगा तार होने के कारण वह करंट की चपेट में आ गयी. मां को तड़पता देख तीन वर्षीय आदर्श भी मां के पास चला गया. जिससे वह भी करंट की चपेट में आ गया. परिजन आनन-फानन में दोनों को हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल ले गये. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने के बाद देवरी ओपी प्रभारी बबलू कुमार बलि बिगहा पहुंचे. घटना की जानकारी ली. गांव के लोगों के आग्रह पर शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया गया. घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है. दो दिन पूर्व भी थाना क्षेत्र के एकौनी गांव में करंट की चपेट में आने से एक युवती की मौत हो गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है