मेदिनीनगर. लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के दारूडीह गांव की 45 वर्षीय अस्तु देवी (पति सुदर्शन सिंह) की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. जबकि उसका पुत्र शशिकांत सिंह घायल हो गया. घायल शशिकांत सिंह ने बताया कि रविवार की सुबह मां को बाइक से लेकर पांकी गया था. वहां से लौटने के दौरान शाहद गांव के पास बाइक अनियंत्रित होकर दुघर्टनाग्रस्त हो गयी. जिसके कारण दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. ग्रामीणों ने उन्हें एमएमसीएच में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान मां की मौत हो गयी. जबकि वह खुद इलाजरत है. इधर, घटना की जानकारी मिलने पर शहर थाना की पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अपराधियों की पिटाई से युवक घायल सतबरवा. थाना क्षेत्र के लहलहे पंचायत के नउआढोड़ गांव के 35 वर्षीय अवधेश यादव को अपराधियों ने मारपीट कर घायल कर दिया. घटना शनिवार रात करीब नौ बजे की बतायी जाती है. जानकारी के अनुसार अवधेश यादव बाइक से सामान लेने पोखराहा गांव जा रहा था. रास्ते में चार-पांच अपराधियों ने उसे घेर लिया व मारपीट करने लगे. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी अवधेश यादव के परिजनों को दी. परिजन घटनास्थल पर पहुंचे व घायल अवधेश को एमएमसीएच में भर्ती कराया. घटना की जानकारी सतबरवा थाना पुलिस को दी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्रामीणों के सहयोग से तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही मामले की छानबीन में जुट गयी है. गेट गिरने से मजदूर घायल, रेफर हुसैनाबाद. अनुमंडल क्षेत्र के एके सिंह कॉलेज में शनिवार की देर शाम कार्य करने के दौरान मजदूर द्वारिका कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. वह पाटन थाना क्षेत्र के शोले गांव का रहने वाला है. जानकारी के अनुसार कॉलेज परिसर में गेट पेंटिंग का कार्य हो रहा था. इसी दौरान अचानक गेट गिर गया, जिससे मजदूर दबकर घायल हो गया. स्थानीय ग्रामीणों ने उसे अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए उसे एमएमसीएच रेफर कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है