16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चियांकी मुसहर टोला में खुला मोटिवेशनल सेंटर

सदर प्रखंड के चियांकी पहाड़ के समीप मुसहर टोला में संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती मनायी गयी.

मेदिनीनगर. सदर प्रखंड के चियांकी पहाड़ के समीप मुसहर टोला में संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती मनायी गयी. भगत सिंह आंबेडकर विचार मंच ने कार्यक्रम का आयोजन किया. अतिथियों ने संत रविदास जी के जयंती पर फूल माला अर्पित किया. जयंती के अवसर पर चियांकी मुसहर टोला में सावित्री बाई फुले – फातिमा शेख मोटिवेशनल सेंटर खोला गया. इसका संचालन मंच की देखरेख में किया जायेगा. एटक के राज्य सचिव राजीव कुमार ने कहा कि महादलित मुसहर परिवार की दशा सुधारने की दिशा में मंच सक्रियता के साथ काम करेगा. फिलहाल शिक्षा से वंचित मुसहर परिवार के बच्चों को पढ़ने के योग्य बनाया जायेगा. उन्होंने कहा कि आजादी के इतने वर्ष बाद भी महादलित मुसहर जाति के बच्चे शिक्षा से कोसों दूर हैं. उन बच्चों को सरकारी स्कूल में पढ़ने योग्य बनाने में यह मोटिवेशनल सेंटर कारगर साबित होगा. यह सेंटर प्रतिदिन संचालित होगा और उन बच्चों को खेल-खेल में पढ़ाई के लिए प्रेरित किया जायेगा. इसी उद्देश्य को लेकर सावित्री बाई फुले- फातिमा शेख उत्प्ररेण केंद्र खोला गया है. इस दौरान मुसहर टोला के 135 बच्चों को ड्रेस दिया गया. इप्टा के राष्ट्रीय सचिव शैलेंद्र कुमार ने कहा कि दलित, वंचित, उत्पीड़ित शोषित वर्ग की सेवा ही असल में सच्ची मानवता है. संत रैदास, नानक, कबीर ने समतामूलक समाज का निर्माण करने का संदेश दिया है. मौके पर रविंद्रनाथ राय, भाकपा नेता केडी सिंह, इप्टा के उपेंद्र मिश्रा, प्रेम भसीन, राजीव रंजन, प्रलेस के पंकज श्रीवास्तव, चंदू पांडेय, डा गौरव श्रीवास्तव, नागमणि, अरविंद पासवान, ज्योति सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें